संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने रेखा गुप्ता सरकार के बजट में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए राशि में वृद्धि किये जाने के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लम्बे समय तक पार्षद रही हैं और उसी का परिणाम है कि उन्होंने निगम के लिए राशि में उचित वृद्धि की है।
उन्होंने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता मदों में एमसीडी 3153 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी, जबकि रेखा गुप्ता ने अपने बजट में लगभग 12. 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 3560 करोड़ रुपये कर दिया है।
इसी तरह बीजेपी सरकार ने बी.टी.ए. मद में एमसीडी को 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ रुपये 3337 करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने गत वर्ष केवल 2955 करोड़ रुपये दिए थे।इसके अतिरिक्त एमसीडी गत कई वर्षों से केजरीवाल सरकार से स्टाम्प ड्यूटी और पार्किंग शुल्क का पूरा हिस्सा देने की मांग कर रहा था, जिसे आज रेखा गुप्ता सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि पहले की ही तरह गत वर्ष भी केजरीवाल सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी तथा पार्किंग शुल्क के मद में एमसीडी को मात्र 2315 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 3640 करोड़ रुपये किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, “हम आशा करते हैं कि श्रीमती रेखा गुप्ता के नगर निगम के लम्बे अनुभव के चलते अगले कुछ वर्षों में निगम की आर्थिक स्थिति एवं सेवा स्तर दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।”