संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर विधानसभा में प्रस्तुत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि विधानसभा में प्रस्तुत CAG की रिपोर्ट पर चर्चा या जवाबदेही से बचने के लिए आप के विधायक बेबुनियाद, झूठे, उटपटांग विषय उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज सरकार ने कैग की की दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर लंबित रिपोर्ट को सदन में रखा, तो बौखलाई आप ने बजट से पहले पेश किये जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर कुतर्कों के सहारे सदन की कार्यवाही से भाग खड़े हुए।

उन्होंने कहा कि कैग की हर रिपोर्ट केजरीवाल सरकार का एक नया घोटाला खोलती है और आज की रिपोर्ट ने डीटीसी घोटाले को खोला, जिस पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री रहीं आतिशी जवाबदेह हैं और उससे बचने के लिए उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किये बिना बजट प्रस्तुत करने पर सवाल खड़े करने की कोशिश की, लेकिन सफल ना हो सकीं।
उन्होंने कहा कि जहां तक आर्थिक सर्वेक्षण का प्रश्न है, उसके लिए सभी विभागों के ऑडिट की जरूरत होती है, जो केजरीवाल और आतिशी सरकारों के भ्रष्टाचार के कारण हो नहीं पाये है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार अनेक वर्षों से बिना ऑडिट के आर्थिक सर्वेक्षण के नाम पर खुद के बनाये आंकड़े पेश कर दिल्ली को गुमराह करती रही और अंततः उसी का नतीज़ा है कि गिरते- गिरते दिल्ली सरकार के बजट को घाटे का बजट बना गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here