Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर मिला कैशः इंटरनल इंक्वायरी जारी, जज का हुआ इलाहाबाद तबादला, सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामलों को बताया अलग

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा के तबादले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है और कहा है कि जस्टिस वर्मा के घर से कैश मिलने और उनके ट्रांसफर का आपस में कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि जस्टिस वर्मा के घर से 15 करोड़ कैश मिलने के बाद शुक्रवार को उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्मा के घर आग और कैश पर गलत सूचनाएं और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आज CJI संजीव खन्ना को प्राइमरी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

दरअसल, होली की छुटि्टयों के दौरान जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले पर आग लग गई थी। उस वक्त वे घर पर नहीं थे। परिवार ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। टीम जब आग बुझाने गई तब उन्हें कैश मिला।

इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस वर्मा के वापस इलाहाबाद ट्रांसफर का विरोध कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि कॉलेजियम के फैसले से गंभीर सवाल उठ रहा है कि क्या हम कूड़ादान हैं।

कॉलेजियम ने इमरजेंसी मीटिंग की : मामले की जानकारी मिलते ही 20 मार्च को CJI जस्टिस संजीव खन्ना ने कॉलेजियम की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।

महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की चर्चा : कॉलेजियम के कुछ सदस्यों का सुझाव था कि जस्टिस वर्मा से इस्तीफा मांगा जाना चाहिए। अगर वे इनकार करते हैं, तो संसद में उन्हें हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफर की सिफारिश के साथ उनके खिलाफ जांच और महाभियोग चलाए जाने की चर्चा है।

राज्यसभा में उठा मामलाः कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए ज्यूडिशियल अकाउंटेबिलिटी पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा के चेयरमैन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है और वह इस मुद्दे पर एक स्ट्रक्चर्ड डिस्कशन करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज सुबह हमने एक चौंकाने वाली खबर पढ़ी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की बात सामने आई है। रमेश ने यह भी याद दिलाया कि पहले 50 सांसदों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया था, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेयरमैन से अनुरोध किया कि न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के लिए सरकार को दिशा-निर्देश दिए जाएं।

सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे मामले की बारीकियों की जानकारी नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से न्यायपालिका के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा बहुत गंभीर मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर विचार करना शुरू करे कि नियुक्ति प्रक्रिया कैसे होनी चाहिए। इसे और अधिक पारदर्शी होना चाहिए और ज्यादा सावधानी से किया जाना चाहिए।

General Desk

Recent Posts

आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद नासूर, ये हमें विरासत में मिले, राज्यसभा में बोले शाह…हमने मुकाबला किया, 10 साल में बहुत कुछ बदला

दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने बजट सत्र के आठवें दिन शुक्रवार को मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब…

17 hours ago

आरएसए ने मणिपुर के हालात पर चिंता जताई, संघ के मंच पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, बेंगलुरु में शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक

बेंगलुरुः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में…

18 hours ago

नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया, बोले पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, दोबारा शुरू हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके बिहार के सीएम

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का एक वीडियो…

2 days ago

IPL में गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीबीआई ने हटाई बैन, स्विंग कराने में मिलेगी मदद

स्पोर्टस डेस्कः IPL में गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल…

2 days ago

एक-दूजे से जुदा हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर

स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक-दूजे से अलग हो गए। शादी के 04 साल बाद गुरुवार को…

2 days ago

Champions Trophy: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार…

3 weeks ago