Subscribe for notification
खेल

एक-दूजे से जुदा हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर

स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक-दूजे से अलग हो गए। शादी के 04 साल बाद गुरुवार को दोनों का तलाक हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी।

आपको बता दें कि दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे। इनकी शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।’

तलाक पर फैसला सुनाए जाने के दौरान चहल और धनश्री कोर्ट में मौजूद थे। आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दिन पहले चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा था, ‘चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।’

चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं।

चहल और धनश्री कोर्ट में करीब एक घंटे रहे। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। धनश्री वाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ ब्लैक कलर का सनग्लास लगाए हुए थीं। दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। बिना कोई बयान दिए दोनों कोर्ट रूम के अंदर चले गए।

कोर्ट में जब जब पहुंचे, तो उन्हों टीशर्ट पहन रखी थी, जिसपर ‘BE YOUR OWN SUGAR DADDY’ लिखा हुआ था, जिसका मतलब ‘आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट होना’ और ‘अपना ख्याल खुद रखना’, ‘आर्थिक मदद के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना’ होता है। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। धनश्री ने बताया था- मई-जून 2020 लॉकडाउन के दौरान चहल ने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसी दौरान हमें प्यार हो गया। दोनों ने इसके बाद 11 दिसंबर 2020 को शादी कर ली।

जून 2022 से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। तलाक की खबरें पहले सोशल मीडिया पर आईं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं।

करीब दो साल बाद फरवरी 2025 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई। फैमिली कोर्ट ने छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड का समय दिया। इसके खिलाफ चहल ने हाईकोर्ट में अपील की थी।

हाईकोर्ट में 19 मार्च को सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।

धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके अलावा फेमस डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में भी नजर आई थीं। धनश्री वर्मा इस डांस रिएलिटी शो के फाइनल तक पहुंची थीं। यूट्यूब चैनल पर उनके 27.90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं। धनश्री की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

क्या होती है एलिमनीः एलिमनी को गुजारा भत्ता कहते हैं। इसका मतलब है कि जब पति-पत्नी का तलाक या अलगाव होता है, तो एक को दूसरे को वित्तीय मदद देनी होती है। कोर्ट एलिमनी देने से पहले कई बातों का ध्यान रखता है, जैसे दोनों की आर्थिक स्थिति, शादी के दौरान उनकी जिंदगी कैसी थी, शादी कितनी लंबी रही और बच्चों की देखभाल का क्या इंतजाम है।

अगर पत्नी काम कर रही है, तो भी उसे एलिमनी मिल सकती है, खासकर जब पति और पत्नी की आय में बहुत फर्क हो, लेकिन अगर कोर्ट को लगता है कि पत्नी अपनी जिंदगी खुद चला सकती है और उसे आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है, तो वह एलिमनी से मना भी कर सकता है।

General Desk

Recent Posts

नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया, बोले पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, दोबारा शुरू हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके बिहार के सीएम

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का एक वीडियो…

20 hours ago

IPL में गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीबीआई ने हटाई बैन, स्विंग कराने में मिलेगी मदद

स्पोर्टस डेस्कः IPL में गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल…

23 hours ago

Champions Trophy: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार…

2 weeks ago

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

3 weeks ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

3 weeks ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

3 weeks ago