स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक-दूजे से अलग हो गए। शादी के 04 साल बाद गुरुवार को दोनों का तलाक हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी।

आपको बता दें कि दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे। इनकी शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।’

तलाक पर फैसला सुनाए जाने के दौरान चहल और धनश्री कोर्ट में मौजूद थे। आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दिन पहले चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा था, ‘चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।’

चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं।

चहल और धनश्री कोर्ट में करीब एक घंटे रहे। दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। धनश्री वाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ ब्लैक कलर का सनग्लास लगाए हुए थीं। दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। बिना कोई बयान दिए दोनों कोर्ट रूम के अंदर चले गए।

कोर्ट में जब जब पहुंचे, तो उन्हों टीशर्ट पहन रखी थी, जिसपर ‘BE YOUR OWN SUGAR DADDY’ लिखा हुआ था, जिसका मतलब ‘आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट होना’ और ‘अपना ख्याल खुद रखना’, ‘आर्थिक मदद के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना’ होता है। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। धनश्री ने बताया था- मई-जून 2020 लॉकडाउन के दौरान चहल ने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसी दौरान हमें प्यार हो गया। दोनों ने इसके बाद 11 दिसंबर 2020 को शादी कर ली।

जून 2022 से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। तलाक की खबरें पहले सोशल मीडिया पर आईं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं।

करीब दो साल बाद फरवरी 2025 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई। फैमिली कोर्ट ने छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड का समय दिया। इसके खिलाफ चहल ने हाईकोर्ट में अपील की थी।

हाईकोर्ट में 19 मार्च को सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।

धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके अलावा फेमस डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में भी नजर आई थीं। धनश्री वर्मा इस डांस रिएलिटी शो के फाइनल तक पहुंची थीं। यूट्यूब चैनल पर उनके 27.90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं। धनश्री की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

क्या होती है एलिमनीः एलिमनी को गुजारा भत्ता कहते हैं। इसका मतलब है कि जब पति-पत्नी का तलाक या अलगाव होता है, तो एक को दूसरे को वित्तीय मदद देनी होती है। कोर्ट एलिमनी देने से पहले कई बातों का ध्यान रखता है, जैसे दोनों की आर्थिक स्थिति, शादी के दौरान उनकी जिंदगी कैसी थी, शादी कितनी लंबी रही और बच्चों की देखभाल का क्या इंतजाम है।

अगर पत्नी काम कर रही है, तो भी उसे एलिमनी मिल सकती है, खासकर जब पति और पत्नी की आय में बहुत फर्क हो, लेकिन अगर कोर्ट को लगता है कि पत्नी अपनी जिंदगी खुद चला सकती है और उसे आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है, तो वह एलिमनी से मना भी कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here