पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का एक वीडियो वारल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान अपने साथ साथ खड़े अधिकारी से बात करते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके अजीबोगरीब इशारे से सभी हैरान हैं। वहीं इस घटना के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।

दरअसल, गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन पहले उन्होंने राष्ट्रगान को रुकवा दिया। उन्होंने मंच से इशारों में कहा, ‘पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।’ इस दौरान ही नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे। उनके इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर लोग कह रहे हैं कि आखिर नीतीश को ये क्या हुआ।

लालू बोले- नीतीश कुमार के इस बर्ताव पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी आलोचना की है। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा- ‘राष्ट्र का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?

वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के इस व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने लिखा- ‘कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का।’

पहले भी नीतीश के ऐसे वीडियो वायल हुए हैंः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अजीबोगरीब हरकत के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले भी नीतीश कुमार कई मौकों पर अजीबोगरीब हरकत करते हुए कैमरों में कैद हुए हैं।

सदन में पिछले दिनों एक तरफ वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ चाचा-भतीजा एक-दूसरे को इशारे-इशारे में मुस्करा कर हाल चाल पूछ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here