Subscribe for notification
खेल

IPL में गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीबीआई ने हटाई बैन, स्विंग कराने में मिलेगी मदद

स्पोर्टस डेस्कः IPL में गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL-2025 में गेंद पर लार लगाने की रोक हटा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की IPL कमेटी ने गुरुवार को मुंबई में कप्तानों के साथ मीटिंग में सहमति बनने के बाद यह फैसला लिया। हालांकि बोर्ड ने इस पर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना की बीमारी की वजह से बोर्ड ने 2020 में गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इस नियम पर ढिलाई नहीं दी है। बैठक में कमर से ऊपर फेंकी जाने वाली गेंद को नो-बॉल और ऑफ या लेग स्टंप के बाहर होने पर वाइड के लिए DRS लिए जाने को भी मंजूरी दी गई।

स्विंग कराने में मिलेगी मददः आपको बता दें कि बॉल पर लार लगाने से सबसे ज्यादा मदद तेज गेंदबाजों को मिलती है। इससे गेंद स्विंग अच्छी होती है। आपने नोटिस किया होगा कि बॉलर्स और फील्डर गेंद को कपड़े से रगड़ते और लार लगाते रहते हैं।

दरअसल, वे गेंद की शाइन को एक तरफ बरकरार रखने की कोशिश करते हैं, जिससे गेंद स्विंग को कराने में आसानी हो। इस चक्कर में कई बार वो गेंद के साथ ज्यादा छेड़खानी कर देते हैं, जो बॉल टेम्परिंग के दायरे में आता है।

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गेंद पर लार लगाने के नियम में बदलाव करने की मांग की थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मॉडर्न डे क्रिकेट गेंदबाजों के लिए सख्त हो चुका है। रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल है, लेकिन ICC ने गेंद पर लार लगाना बैन कर रखा है।’

कैसे करती है बॉल स्विंगः जब गेंदबाज बॉल पर लार लगाकर घिसता है, तो बॉल घिसे गए साइड में चिकनी हो जाती है, जबकि दूसरी साइड खुरदुरी हो जाती है। तेज गेंदबाज जब बॉलिंग करता है तो गेंद हवा में खुरदुरी साइड की ओर स्विंग करती है, इसी को रिवर्स स्विंग कहते हैं।

क्रिकेट में कन्वेंशनल स्विंग भी होता है। ये नई गेंद के साथ पॉसिबल है, जब गेंद पर दोनों तरफ शाइन (चिकनी) रहता है। इसमें गेंदबाज अपने हाथ और कलाइयों की स्किल से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करता है। वहीं गेंद पुरानी होने पर रिवर्स स्विंग होने लगती है।

BCCI ने भले ही IPL के लिए 2 नए नियम बना लिए, लेकिन ये नियम ICC ने इंटरनेशनल मैचों के लिए अब भी नहीं माने हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना के दौरान गेंद पर लार लगाने को बैन किया था। 2022 में ICC ने इस नियम को परमानेंट कर दिया। तब IPL ने भी इन नियमों को माना था। इंटरनेशनल क्रिकेट में वाइड और नो-बॉल के लिए रिव्यू लेने का नियम भी नहीं है।

पिछले साल IPL में अगर कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाने का जुर्म मैच में 3 बार करता है तो प्लेयर पर 10 लाख रुपए या 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता था। मामले में फील्डिंग टीम के कप्तान को बुलाकर वॉर्निंग दी जाती थी। तीसरी बार गलती करने पर मैच रेफरी खिलाड़ी या टीम के कप्तान पर जुर्माना लगाने का फैसला करता था।

General Desk

Recent Posts

नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया, बोले पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, दोबारा शुरू हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके बिहार के सीएम

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का एक वीडियो…

20 hours ago

एक-दूजे से जुदा हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर

स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक-दूजे से अलग हो गए। शादी के 04 साल बाद गुरुवार को…

24 hours ago

Champions Trophy: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार…

2 weeks ago

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

3 weeks ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

3 weeks ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

3 weeks ago