Subscribe for notification
खेल

IPL में गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीबीआई ने हटाई बैन, स्विंग कराने में मिलेगी मदद

स्पोर्टस डेस्कः IPL में गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL-2025 में गेंद पर लार लगाने की रोक हटा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की IPL कमेटी ने गुरुवार को मुंबई में कप्तानों के साथ मीटिंग में सहमति बनने के बाद यह फैसला लिया। हालांकि बोर्ड ने इस पर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना की बीमारी की वजह से बोर्ड ने 2020 में गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इस नियम पर ढिलाई नहीं दी है। बैठक में कमर से ऊपर फेंकी जाने वाली गेंद को नो-बॉल और ऑफ या लेग स्टंप के बाहर होने पर वाइड के लिए DRS लिए जाने को भी मंजूरी दी गई।

स्विंग कराने में मिलेगी मददः आपको बता दें कि बॉल पर लार लगाने से सबसे ज्यादा मदद तेज गेंदबाजों को मिलती है। इससे गेंद स्विंग अच्छी होती है। आपने नोटिस किया होगा कि बॉलर्स और फील्डर गेंद को कपड़े से रगड़ते और लार लगाते रहते हैं।

दरअसल, वे गेंद की शाइन को एक तरफ बरकरार रखने की कोशिश करते हैं, जिससे गेंद स्विंग को कराने में आसानी हो। इस चक्कर में कई बार वो गेंद के साथ ज्यादा छेड़खानी कर देते हैं, जो बॉल टेम्परिंग के दायरे में आता है।

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गेंद पर लार लगाने के नियम में बदलाव करने की मांग की थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मॉडर्न डे क्रिकेट गेंदबाजों के लिए सख्त हो चुका है। रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल है, लेकिन ICC ने गेंद पर लार लगाना बैन कर रखा है।’

कैसे करती है बॉल स्विंगः जब गेंदबाज बॉल पर लार लगाकर घिसता है, तो बॉल घिसे गए साइड में चिकनी हो जाती है, जबकि दूसरी साइड खुरदुरी हो जाती है। तेज गेंदबाज जब बॉलिंग करता है तो गेंद हवा में खुरदुरी साइड की ओर स्विंग करती है, इसी को रिवर्स स्विंग कहते हैं।

क्रिकेट में कन्वेंशनल स्विंग भी होता है। ये नई गेंद के साथ पॉसिबल है, जब गेंद पर दोनों तरफ शाइन (चिकनी) रहता है। इसमें गेंदबाज अपने हाथ और कलाइयों की स्किल से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करता है। वहीं गेंद पुरानी होने पर रिवर्स स्विंग होने लगती है।

BCCI ने भले ही IPL के लिए 2 नए नियम बना लिए, लेकिन ये नियम ICC ने इंटरनेशनल मैचों के लिए अब भी नहीं माने हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना के दौरान गेंद पर लार लगाने को बैन किया था। 2022 में ICC ने इस नियम को परमानेंट कर दिया। तब IPL ने भी इन नियमों को माना था। इंटरनेशनल क्रिकेट में वाइड और नो-बॉल के लिए रिव्यू लेने का नियम भी नहीं है।

पिछले साल IPL में अगर कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाने का जुर्म मैच में 3 बार करता है तो प्लेयर पर 10 लाख रुपए या 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता था। मामले में फील्डिंग टीम के कप्तान को बुलाकर वॉर्निंग दी जाती थी। तीसरी बार गलती करने पर मैच रेफरी खिलाड़ी या टीम के कप्तान पर जुर्माना लगाने का फैसला करता था।

General Desk

Recent Posts

2025 होगा सबसे गर्म सालः इस बार हीटवेव के दिन होंगे दोगुने, लगातार 10-12 दिन चलेगी लू

दिल्लीः 2025 भारत के लिए अब तक का सबसे गर्म वर्ष होने वाला है। इस बार देश में उम्मीद से…

11 hours ago

हिंदू नववर्ष के मौके पर दीयों की दूधिया रोशनी में नहायेगा दिल्ली विधानसभा, कैलाश खेर और कैलाश बैंड की धुन पर झूमेंगे लोग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः 30 मार्च को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष का प्रतिपदा है। आपको बता दें कि…

20 hours ago

दिल्ली सरकार के बजट को लेकर सौरभ भारद्वाज का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को…

1 day ago

हंगामे कारण आधे घंटे तक बाधित हुई दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही

संवाददाता: संतोष कुमार दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को प्रश्नकाल करीब आधे घंटे बाधित हुआ,…

2 days ago

मौजूदा समय की दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप पर नहीं काम करने में विश्वास रखती है: आशीष सूद

दिल्ली: गृह, ऊर्जा एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मौजूदा समय की दिल्ली सरकार…

2 days ago

प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार के बजट में एमसीडी मद की राशि में वृद्धि किये जाने का किया स्वागत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने रेखा गुप्ता सरकार के बजट में दिल्ली…

3 days ago