संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगा। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की ओर से आयोजित समारोह में बोलते हुए रविवार को कहा कि हमारा मुख्य काम यमुना मईया की पूर्ण सफाई और वहां छठ पूजा का आयोजन करना है।
उन्होंने पूर्वांचल मोर्चा और पूर्वांचल के वोटर का आभार प्रकट करते हुए कहा आपको बिना दिल्ली में बीजेपी का सरकार बनना मुश्किल था। दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्वांचल मोर्च ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के स्वागत एवं अभिनन्दन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सचदेवा के अलावा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा, समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, सांसद मनोज तिवारी और पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली कि जनता और विशेष कर पूर्वांचल के कार्यकर्ता और मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब बारी दिल्ली सरकार की है। अब बीजेपी सरकार अपने किए हुए हर एक वादा को अगले पांच साल में पूरा करके दिखाएगी।
वहीं मनोज तिवारी ने कहा, “सत्ता में हम 27 साल बाद भले लौटे हों, पर ये जीत 32 साल बाद यानी 1993 के बाद हमें मिली है।” उन्होंने कविता के अंदाज में कहा कि ये सब रेखाओं और समय का खेल है और हमारी रेखा आज मुख्यमंत्री बनी हैं।
प्रवेश साहिब सिंह ने पूर्वांचल के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ये सरकार आपकी है और 24 घंटे दिल्ली के विकास के लिए कार्य कर रही है। सड़क, गंदे पानी, सीवर से सम्बन्धित कोई भी समस्या अगर किसी क्षेत्र में सामने आती है, तो उसके लिए 24 घण्टे हम कार्य करने को तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उससे संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप हमारे दरवाजे खटखटा सकते हैं। जल्द ही आपकी समस्याओं से समाधान के लिए चार डिजिट का हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा।”
कार्यक्रम में सभी नेताओं ने दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा की मेहनत की सराहना की और पूर्वांचल के वोटरों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोषओझा ने कहा कि दिल्ली हो या देश का कोई भी क्षेत्र पूर्वांचल के लोग जाति और क्षेत्र से ऊपर उठ कर सिर्फ भाजपा को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीट जीत कर बिहार में सरकार बनाएगा।
कार्यक्रम में विधायक अभय वर्मा, विधायक चंदन चौधरी, प्रदेश कार्यालय मंत्री बृजेश राय, सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. रोहित उपाध्याय, मोर्चा के महामंत्री जगदम्बा सिंह, श्री संजय तिवारी और श्री विशाल चंदेल सहित कई अन्य पदाधिकारी तथा करीब एक हाजर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…
वाशिंगटन: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को अहम फैसले लिये।…
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…