दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर दिया। टीम इंडिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तानी धुरंधरों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए। इसी के साथ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है। पाकिस्तानी टीम को पराजित करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट भी किया। आइये आपको टीम इंडिया की जीत के जश्न की कुछ तस्वीरें दिखाते है…

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत के लिए विनिंग रन तो बनाए ही, साथ ही अपना 51वां वनडे शतक भी ठोका। सेंचुरी लगाने के बाद किंग कोहली ने हवा में बल्ला उठाया और आसमान की तरफ देखा।

शतक जड़ने और भारत को मैच जिताने के बाद विराट कोहली ने गले में पहनी अपनी वेडिंग रिंग को किस किया। मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक साथ नजर आए। दोनों के चेहरे की मुस्कान से पता लगाया जा सकता था कि मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।

किंग कोहली को ऐसे ही चेज मास्टर नहीं कहा जाता है। कोहली ने भारत को कई बार रन चेज करते हुए मैच जिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और भारत को मैच जिताकर ही वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here