अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें ढेरों साइबरट्रक का काफिला अमेरिका की सड़कों पर बलखा रही हैं। तो चलिए आप भी देखिए इस वीडियो को…
टेस्ला साइबरट्रक के कद्रदानों के लिए बेहद अच्छी खबर है, जो कि वीडियो के रूप में सामने आई है। एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स पर टेस्ला के एक काफिले का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा। मजबूत स्टेनलेस स्टील बॉडी, पैनोरमिक ग्लास रूफ और अडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स से लैस ये साइबरट्रक अमेरिका की सड़कों पर ऐसे बलखाती चल रही है, जैसे हवा में पेड़ों के पत्ते झूमते हैं। आइए, आपको टेस्ला साइबरट्रक के इस वायरल वीडियो के साथ ही इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
आपको बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक की मैन्युफैक्चरिंग साल 2023 से शुरू हुई है। यह एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है, जिसकी शुरुआती कीमत भारतीय करंसी में 50.70 लाख रुपये है। टेस्ला साइबरट्रक की सबसे खास बात इसका अनोखा डिजाइन है। इसकी बॉडी फ्लैट पैनल स्टेनलेस स्टील शीट से बनी है, जो इसे न सिर्फ मजबूत बनाती है बल्कि एक फ्यूचरिस्टिक लुक भी देती है। यह किसी भी दूसरे पिकअप ट्रक से बिल्कुल अलग दिखता है। इसका पैनोरमिक ग्लास रूफ केबिन में रोशनी और खुलेपन का एहसास देता है।
टेस्ला साइबरट्रक के केबिन की बात करें तो इसमें 6 लोगों के बैठने की जगह है। बाद बाकी इसमें 17 इंच का टचस्क्रीन है, जो कि टेस्ला के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से लैस है। ग्लास रूफ और फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड इसे एक अलग पहचान देते हैं। यह डैशबोर्ड किसी स्पेसशिप के कॉकपिट जैसा लगता है। साइबरट्रक में टेस्ला की सबसे अडवांस्ड सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) भी दी गई है। यह फीचर सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। बाद बाकी इसमें 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियां भी हैं।
टेस्ला साइबरट्रक में एडेप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम है, जो सड़क की स्थिति के अनुसार ट्रक की ऊंचाई को एडजस्ट करता है। इससे ऑफ-रोडिंग और ऑन-रोड ड्राइविंग, दोनों में बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। बाद बाकी इसमें वीइकल-टू-लोड (V2L) और वीइकल-टू-वीइकल (V2V) चार्जिंग सपोर्ट है। टेस्ला साइबरट्रक की अनुमानित रेंज 400 से 545 किलोमीटर तक की है। आने वाले समय में भारतीय बाजार में भी टेस्ला साइबरट्रक को लॉन्च किया जा सकता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…
दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…
वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…