संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र को बढ़ाया जा सकता है।
विधानसभा सत्र शुरू होेने से एक दिन पहले रविवार को बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के मुख्यालय 14 पंत मार्ग में पार्टी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश सचिव (संगठन) पवन राणा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुयी। उन्होंने कहा कि विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होगा। इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। उस पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट सदन की पटल पर रखी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि सत्र के दौरान अधिक से अधिक जनता के मुद्दे पर चर्चा हो, लेकिन यह विपक्ष के रवैये पर भी निर्भर करेगा।” उन्होंने कहा, “विधानसभा सत्र की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।”

वहीं, विश्वास नगर से पार्टी के विधायक ओ.पी. शर्मा ने बताया कि जब विधानसभा का सत्र शुरू होता है, तो उससे पहले पार्टी की बैठक होती है और विधानसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक उसी का हिस्सा है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायक को सत्र आचार-विचार  और व्यवहार के बारे में बताया।  उन्होंने कहा, “27 साल बाद हमारी पार्टी सत्ता में आयी है, इसलिए हम लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here