Subscribe for notification
खेल

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः
दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जी हां आज भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।

इससे पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 02 बार भिड़ी थीं। इस दौरान ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी। वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए। पाकिस्तान ने 73 मैच जीते, जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाक टीम को 03 और भारत को 2 बार जीत मिली है। इसमें पिछला फाइनल भी शामिल है। जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 129 बॉल पर 101 रन बनाए थे। गिल इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने 4 मैचों में 360 रन बनाए। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 196 रन बनाए हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज हर्षित राणा टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उन्हें पिछले मैच में 3 विकेट मिले थे।

वहीं, पाकिस्तान की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए बाबर आजम और खुशदिल शाह ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बाबर ने तो कुछ ज्यादा ही धीमी पारी खेली थी, जो उनकी टीम की हार का बड़ा कारण बनी। टीम के टॉप स्कोरर इस साल सलमान अली आगा हैं। उन्होंने इस साल के 4 मैचों में 261 रन बनाए हैं। सलमान ने पिछले मैच में 42 रन की पारी खेली थी। फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी इस दौरान टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन ने 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला था।

इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस गुलरेज और नबीद ने कहा, इंशाल्लाह हम पाकिस्तानी है तो पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं और पाकिस्तान ही जीतेगा। एक प्रशंसक ने कहा कि 2017 का जो फाइनल था, उसमें पाकिस्तान ने इंडिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इंशाल्लाह पाकिस्तान की टीम वही दोबारा रिपीट करेगी और फाइनल भी जीतेगी। हमारी पूरी टीम भारत को हराने का दम रखती।

पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस ने कहा कि पाकिस्तान में भारत को हराने का दम। पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस ने कहा, पाकिस्तान में भारत को हराने का दम। एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि इंशाल्लाह यह मैच इंडिया जीतेगी। मैं इंडिया टीम का बहुत बड़ा फैन हूं। भारतीय टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सबकुछ बहुत अच्छी है। मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए था, टीम के यहां काफी फैंस हैं। अगर इंडिया यहां आता तो मैदान के अंदर से ज्यादा फैंस मैदान के बाहर होते।मैं तो खुद विराट को देखने के लिए यहां आता, तीन दिन पहले से यहां आकर खड़ा रहता।

पिच और टॉस रिपोर्टः दुबई में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

हालांकि, बांग्लादेश-भारत के बीच पहले मैच में पिच पर स्पिन को मदद देखने को मिली थी। भारत दुबई में अजेय है, टीम को 7 में से 6 में जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा। टीम ने यहां पाकिस्तान को दोनों मैच हराए हैं।

यहां अब तक 59 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

वेदर रिपोर्टः भारत-पाकिस्तान मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और मौसम बहुत गर्म रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

कहां देखें मैचः भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा। मुकाबलें की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर मुफ्त होगी। मैच की रिपोर्ट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को भी फॉलो कर सकते हैं।

General Desk

Recent Posts

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

17 hours ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

17 hours ago

Chaitra Navratri 2025: कलश स्थापना के हैं दो शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

दिल्ली:  आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…

18 hours ago

Chaitra Navratri 2025ः तीस मार्च से छह अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जाने कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…

2 days ago

2025 का पहला सूर्यग्रहण आज, इन-इन देशों में देगा दिखाई, बरतें ये सावधानियां

दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…

2 days ago

म्यांमार-थाईलैंड में विनाशकारी भूकंपः 150 से ज्यादा की मौत, मलबे में तब्दील हुई बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत

नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…

2 days ago