Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है। वहीं मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश दर्ज की गई है। इससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड भी बढ़ गई है। बिहार समेत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों में शनिवार को तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में बारिश के दौरान बिजली और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-27 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 27 फरवरी को उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में बारिश और चोटियों पर भारी हिमपात का अनुमान है।

मौसम विभाग के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब में ज्यादातर स्थानों पर, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों गरत के साथ हल्की बारिश हुई, कुछ जगहो पर तेज हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की सूचना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ स्थानों पर इस दौरान ओलावृष्टि हुई। इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में रात के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी गई।

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी है। हालांकि, शुक्रवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। शिमला में बादल छाए रहे और दोपहर को बूंदाबांदी हुई। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के साथ जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बृहस्पतिवार की रात को जमकर बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। जिले में बिजली के 245 ट्रांसफार्मर और 165 संपर्क सड़कें बंद हैं। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर केलांग व जिस्पा तक 60 सेमी बर्फ रिकॉर्ड की गई है। रोहतांग दर्रा में 120, कोकसर में 75, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में 30 से 40 सेंमी तक बर्फबारी हुई है। कुल्लू में दो नेशनल हाईवे समेत 19 सड़कें और चार बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। अटल टनल समेत 232 सड़कें बंद हैं।

कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए हैं और यातायात बाधित हुआ है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात ताजा बर्फबारी हुई और चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। अनंतनाग, जोजिला पास, बनिहाल, साधना पास और कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर और बांदीपोरा के राजदान पास में भी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बारिश हुई। कई क्षेत्रों में 24 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। 25-28 फरवरी के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में भी चारों धामों यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ गिर रही है। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल, केदारकांठा, सांकारी घाटी और चमोली जिले के औली, हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में रातभर बारिश होती रही, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे केवल फोर बाई फोर वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। उधर, बदरीनाथ हाईवे मलारी से आगे बंद है। इसके अलावा चमोली, ऊखीमठ और औली मोटर मार्ग पर भी आवाजाही बंद पड़ी है। शुक्रवार सुबह सभी जगह धूप खिल गई थी, लेकिन दोपहर बाद फिर से हल्के बादल छा गए हैं। केदारनाथ धाम में दो फीट बर्फ जम गई है।

General Desk

Recent Posts

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

1 day ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

1 day ago

Chaitra Navratri 2025: कलश स्थापना के हैं दो शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

दिल्ली:  आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…

1 day ago

Chaitra Navratri 2025ः तीस मार्च से छह अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जाने कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…

2 days ago

2025 का पहला सूर्यग्रहण आज, इन-इन देशों में देगा दिखाई, बरतें ये सावधानियां

दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…

2 days ago

म्यांमार-थाईलैंड में विनाशकारी भूकंपः 150 से ज्यादा की मौत, मलबे में तब्दील हुई बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत

नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…

2 days ago