संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत दी है कि वह प्रदेश की बीजेपी सरकार को उसके वादे याद दिलाने की बजाय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर अपनी सरकार के कार्यकलापों पर जवाब देने की तैयारी करें।  उन्होंने सचदेवा ने शुक्रवार को कहा, “बेहतर होगा कि  आतिशी बीजेपी सरकार को उसके वादे याद दिलाने की बजाए अब कैग रिपोर्ट के आधार पर अपनी सरकार के कार्यकलापों पर जवाब देने की तैयारी करें।”

उन्होंने कहा कि महिला सम्मान योजना के प्रति बीजेपी कृतसंकल्प है और वह समय पर योजनाबद्ध तरीके से आयेगी। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से हरियाणा तक हमारी सभी सरकारें महिलाओं को उनका हक दे रही हैं और हम दिल्ली में भी शीघ्र देंगे।”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आतिशी आज 24 घंटे की बीजेपी सरकार से महिला सम्मान योजना पर जवाब मांग रहे हैं, लेकिन देश भर की महिलाएं आज अरविंद केजरीवाल से पूछ रही हैं कि पंजाब की बहनों को 03 साल पहले घोषित महिला सम्मान योजना के मासिक 1000 रुपये कब से मिलेंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दस साल की सरकार के कारनामों के इतने काले पन्ने हैं कि केजरीवाल और आतिशी जवाब देते- देते थक जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here