Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कौन है ज्ञानेश कुमार, जो नियुक्त हुए भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्लीः निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया गया। वह भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं। आपको बता दें कि ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा। इसके कुछ दिन बाद ही निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

वहीं, हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विवेक जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कामकाज संभालेंगे। कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।

इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। आयोग में शामिल होने से पहले चंद्रा ने सीबीडीटी से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।

ज्ञानेश कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कौन हैं ज्ञानेश कुमारः ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के IAS अधिकारी हैं।  वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे।  ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के अधिकारी रहे हैं। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है।  इसके अलावा वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं। ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बनने में अहम भूमिका निभाई थी। जिस समय जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब वे गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे। उन्होंने 15 मार्च, 2024 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।

11 जनवरी 1964 में यूपी के आगरा में जन्मे ज्ञानेश कुमार ने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा करने के बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एचआईआईडी में पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। उन्होंने केरल सरकार में एर्णाकुलम के सहायक जिलाधिकारी, अडूर के उपजिलाधिकारी, एससी/एसटी के लिए केरल राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन निगम के नगर आयुक्त के अलावा अन्य पदों पर भी काम किया है।

केरल सरकार के सचिव के रूप में ज्ञानेश कुमार ने वित्त संसाधन, फास्ट-ट्रैक परियोजनाओं और लोक निर्माण विभाग जैसे विविध विभागों को संभाला। भारत सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करने का भी अनुभव है।

राहुल गांधी और कांग्रेस की आपत्तिः  चयन समिति में शामिल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नए CEC के चयन में जल्दबाजी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CEC की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक को भी टालने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, बैठक नहीं होनी चाहिए।

General Desk

Recent Posts

बीजेपी ने महेश खिची पर बाल दिवस निधि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप, प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी आयुक्त को लिखी चिट्ठी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर महेश खिची पर बसंत उत्सव के लिए बाल…

3 days ago

बीजेपी की आंतरिक कलह की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें आतिशी मार्लेनाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी…

3 days ago

नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए सजने लगा है कि दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान, 20 फरवरी को नये मुख्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी का ऐतिहासिक रामलीला मैदान सजने…

3 days ago

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, राष्ट्रीय राजधानी के सभी धर्मों के प्रमुखों को बुलाएगी बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी।…

3 days ago

नई गई होती 18 लोगों की जान, यदि रेलवे ने किये होते ये इंतजाम

दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुआ हादसा भारतीय रेलवे की बदइंतजामी का नतीजा था। इस हादसे में 14 महिलाओं और…

4 days ago

सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में डोली धरती, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

दिल्लीः दिल्ली-NCR यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के तेज भटके महसूस किये गये। भारत सरकार के पृथ्वी…

4 days ago