संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर महेश खिची पर बसंत उत्सव के लिए बाल दिवस निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस संबंध में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त अश्वनी कुमार को पत्र लिखा है और कहा है कि महेश खिची द्वारा 24 फरवरी को अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला बसंत उत्सव समारोह राजनीति से प्रेरित है और इसमें बाल दिवस निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने पत्र में कहा गया है कि महापौर और आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत खो दिया है और नैतिक रूप से उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें, वह भी सरकारी राशि को गलत तरीके से खर्च करके। उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया है कि शिक्षा निदेशक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगें और उनसे पूछे कि उन्होंने इस राशि के दुरुपयोग की अनुमति क्यों दी, खासकर ऐसे समय पर , जब वार्षिक परीक्षाओं में केवल 08 दिन शेष हैं।

कपूर ने पत्र में आयुक्त से अपील की है कि वह या तो इस बसंत उत्सव के आयोजन को रोके या यह सुनिश्चित करें कि इस कार्यक्रम का राजनीतिक लाभ की कोशिश न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here