Subscribe for notification
राजनीति

बीजेपी की आंतरिक कलह की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें आतिशी मार्लेनाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा है और कहा है कि वह बीजेपी की अंतर्कलह की चिंता छोड़ कर अपनी चिंता करें।  आपको बता दें कि आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हो रही देरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम आए हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। उन्होंने इसकी वजह बीजेपी में अंतर्कलह बताई है।

आतिशी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  सचदेवा ने सोमवार देर शाम संवाददाताओं से कहा, “यह खेदपूर्ण है कि आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद रहते हुए अपने पद की गरिमा को अनेक बार तार- तार किया था और आज जब कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं, तब भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना बयानबाजी कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने पर  आतिशी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ खाली कुर्सी रख कर इस पद की गरिमा को गिराने का काम किया था। वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बार-बार उन्हें (आतिशी को) अस्थायी मुख्यमंत्री कह कर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भंग किया।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “आतिशी बतायें कि आज उन्हें मुख्यमंत्री की नियुक्ति की चिंता हो रही है, लेकिन जब श्री केजरीवाल 05 माह तक जेल में रहे थे और मुख्यमंत्री का पद खाली था, तो उस समय उनकी चिंता कहां गयी थी।”

सचदेवा ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि आतिशी कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद की गरिमा को गिराने का काम लगातार कर रही हैं। वह दिल्ली में बिजली कटौती से लेकर नवनिर्वाचित बीजेपी  विधायकों को लेकर लूट जैसी अनर्गल टिप्पणियां कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “वह जानती हैं कि वह पुनः विधायक जरूर चुन गई हैं, लेकिन उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है। बीजेपी  में आंतरिक कलह की मनगढ़ंत टिप्पणी करने से पहले आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी में चल रहे असली सत्ता संघर्ष पर जवाब दें।”

बीजेपी नेता ने कहा कि आतिशी जवाब दें कि क्या यह सच नहीं है कि 3-5 बार विधायक चुने गये सर्वश्री मतीन अहमद, गोपाल राय, संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और यहां तक कि सर्वश्री आले मोहम्मद और पुनरदीप सिंह साहनी उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकार करने को तैयार नही हैं।

इसके पहले दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मौजूदा समय में ‘आप’ खुद ही अंतर्कलह से घिरी है और आतिशी मुख्यमंत्री पद गंवाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष के पद की दौड़ से भी बाहर हो गईं हैं। इस दौरान दिल्ली भाजपा के मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे।

General Desk

Recent Posts

दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा, जानें कब से शुरू होगा रजिष्ट्रेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…

4 hours ago

वॉट्सएप पर अनजान फोटो पर किया क्लिक, तो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली, हो सकते हैं स्कैम का शिकार, जानें कैसे जालसाजों से खुद को रखें सुरक्षित

दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…

17 hours ago

रामनवमी के मौके पर पीएम मोदी करेंगे देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का उद्घाटन

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…

18 hours ago

क्या मोदी वापस लाएंगे कच्चाथीवू, श्रीलंका दौरे से तेज हुई चर्चा, इंदिरा ने समझौते में श्रीलंका को सौंपा था यह द्वीप

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…

18 hours ago

12 घंटे चर्चा के बाद वक्फ बिल राज्यसभा से पास, पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बनेगा कानून

दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…

2 days ago

हमारे कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है भारत, अब होगा जैसा को तैसा का व्यवहारः अमेरिका

वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…

5 days ago