Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, आज रात ट्रम्प से करेंगे बातचीत

वाशिंगटनः फ्रांस का दौरा समाप्त कर पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। PM मोदी ने अमेरिका पहुंचकर यहां के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। आपको बता दें कि अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने कल ही तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (खुफिया निदेशक) के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है।

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात लेकर सोशल मीडिया में लिखा, “मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-अमेरिका के बेहतर रिश्तों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की, जिसकी वे हमेशा से समर्थक रही हैं।”

आपको बता दें कि PM मोदी अमेरिका पहुंचने से पहले फ्रांस के दौरे पर थे। यहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सह-अध्यक्षता की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

पीएम मोदी करेंगे ट्रम्प के साथ डिनरः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी का डेलीगेशन कुल 06 बैठकों में शामिल होगा। पीएम मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 04 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे।

पीएम मोदी और ट्रम्प व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं। मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब शहर बर्फबारी और ओले के कारण ठंड की चपेट में है। वे प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं।

आपको बता दें कि दोबारा सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ में 30 दिन के लिए राहत दे दी। ट्रम्प कई बार भारत के हाई टैरिफ रेट की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने भारत पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है।

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी और ट्रम्प की टैरिफ को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा मोदी और ट्रम्प की अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।

प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में 7 लाख 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासी भारतीय रहते हैं। इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने नवंबर 2024 में बताया था कि अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20 हजार 407 भारतीयों को चिह्नित किया गया है।

पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलन मस्क से मुलाकातः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात भारतीय समयानुसार शुक्रवार को होगी। ट्रम्प के करीबी मस्क के साथ PM मोदी की मुलाकात अंतिम समय पर तय हुई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रम्प-मस्क भारत में टेस्ला का EV प्लांट लगने के बारे में चर्चा कर फैसला कर सकते हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान PM मोदी अन्य बिजनेसमैन के साथ भी बैठक करेंगे। भारत अमेरिका में निवेश करार होने की संभावना है।

इससे पहले, PM मोदी बुधवार शाम को अपनी दो दिनी फ्रांस यात्रा पूरी कर अमेरिका रवाना हुए। इमैनुएल मैक्रों PM मोदी को विदा करने खुद मार्से एयरपोर्ट पहुंचे।

PM मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय में हो रही जब राष्ट्रपति ट्रम्प दुनियाभर के देशों को टैरिफ पर आक्रमक रुख दिखा रहे हैं। ट्रम्प का कहना है कि उन्होंने अपनी सबसे सख्त टैरिफ नीति तैयार कर ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह रेसिप्रोकल टैरिफ होगा यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाता है, उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।

अगर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाता है तो इसका भारत पर भी असर होगा। 2022 में भारत अमेरिका का 8वां सबसे बड़ा निर्यातक था। भारत अमेरिका के उत्पादों पर 9.5% औसत टैरिफ जबकि अमेरिका 3% टैरिफ लगाता है।

General Desk

Recent Posts

बनकर तैयार हुआ दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय 'केशव कुंज' की नई बिल्डिंग…

4 hours ago

चुनाव के वक्त फ्रीबीज का ऐलान को सुप्रीम कोर्ट ने बताया, केंद्र से पूछा…क्या ऐसा करके आप परजीवियों की जमात खड़ी नहीं कर रहे है

दिल्लीः चुनावी रेवड़ी बांटने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव के वक्त…

14 hours ago

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 10 किमी तक भीड़, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए; योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज माघ मास की पूर्णिमा है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान…

1 day ago

बीजेपी विधायकों ने संसद भवन में की जेपी नड्डा से मुलाकात

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.…

2 days ago

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ दर्ज किया केस, रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद उठाया कदम

मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज…

2 days ago

दिल्ली से लंदन के भी महंगा हुआ दिल्ली से प्रयागराज का हवाई सफर, किराया पहुंचा 80 हजार रुपये तक

दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार…

2 days ago