Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, आज रात ट्रम्प से करेंगे बातचीत

वाशिंगटनः फ्रांस का दौरा समाप्त कर पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। PM मोदी ने अमेरिका पहुंचकर यहां के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। आपको बता दें कि अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने कल ही तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (खुफिया निदेशक) के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है।

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात लेकर सोशल मीडिया में लिखा, “मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-अमेरिका के बेहतर रिश्तों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की, जिसकी वे हमेशा से समर्थक रही हैं।”

आपको बता दें कि PM मोदी अमेरिका पहुंचने से पहले फ्रांस के दौरे पर थे। यहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सह-अध्यक्षता की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

पीएम मोदी करेंगे ट्रम्प के साथ डिनरः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी का डेलीगेशन कुल 06 बैठकों में शामिल होगा। पीएम मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 04 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे।

पीएम मोदी और ट्रम्प व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं। मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब शहर बर्फबारी और ओले के कारण ठंड की चपेट में है। वे प्रेसिडेंट गेस्ट हाउस यानी आलीशान ब्लेयर हाउस में रुकेंगे। यह व्हाइट हाउस के ठीक सामने है। इस गेस्ट हाउस में वर्ल्ड लीडर्स ठहरते हैं।

आपको बता दें कि दोबारा सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ में 30 दिन के लिए राहत दे दी। ट्रम्प कई बार भारत के हाई टैरिफ रेट की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने भारत पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है।

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी और ट्रम्प की टैरिफ को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा मोदी और ट्रम्प की अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।

प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में 7 लाख 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासी भारतीय रहते हैं। इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने नवंबर 2024 में बताया था कि अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20 हजार 407 भारतीयों को चिह्नित किया गया है।

पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलन मस्क से मुलाकातः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात भारतीय समयानुसार शुक्रवार को होगी। ट्रम्प के करीबी मस्क के साथ PM मोदी की मुलाकात अंतिम समय पर तय हुई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रम्प-मस्क भारत में टेस्ला का EV प्लांट लगने के बारे में चर्चा कर फैसला कर सकते हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान PM मोदी अन्य बिजनेसमैन के साथ भी बैठक करेंगे। भारत अमेरिका में निवेश करार होने की संभावना है।

इससे पहले, PM मोदी बुधवार शाम को अपनी दो दिनी फ्रांस यात्रा पूरी कर अमेरिका रवाना हुए। इमैनुएल मैक्रों PM मोदी को विदा करने खुद मार्से एयरपोर्ट पहुंचे।

PM मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय में हो रही जब राष्ट्रपति ट्रम्प दुनियाभर के देशों को टैरिफ पर आक्रमक रुख दिखा रहे हैं। ट्रम्प का कहना है कि उन्होंने अपनी सबसे सख्त टैरिफ नीति तैयार कर ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह रेसिप्रोकल टैरिफ होगा यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाता है, उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।

अगर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाता है तो इसका भारत पर भी असर होगा। 2022 में भारत अमेरिका का 8वां सबसे बड़ा निर्यातक था। भारत अमेरिका के उत्पादों पर 9.5% औसत टैरिफ जबकि अमेरिका 3% टैरिफ लगाता है।

General Desk

Recent Posts

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

4 hours ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

5 hours ago

Chaitra Navratri 2025: कलश स्थापना के हैं दो शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

दिल्ली:  आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…

5 hours ago

Chaitra Navratri 2025ः तीस मार्च से छह अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, जाने कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…

1 day ago

2025 का पहला सूर्यग्रहण आज, इन-इन देशों में देगा दिखाई, बरतें ये सावधानियां

दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…

1 day ago

म्यांमार-थाईलैंड में विनाशकारी भूकंपः 150 से ज्यादा की मौत, मलबे में तब्दील हुई बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत

नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…

1 day ago