संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से संसद भवन में मुलाकात की। नड्डा से भेंट करने वाले विधायकों में आरके पुरम के विधायक अनिल शर्मा, ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा रॉय, मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय, रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, घोंडा के विधायक अजय महावर, शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता और कृष्णानगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल शामिल हैं। इसके अलावा गांधीनगर के विधायक अरविंदर सिंह लवली, करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा और रिठाला के विधायक कुलवंत राणा ने भी श्री नड्डा से भेंट की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री नड्डा ने संसद भवन में इन विधायकों से एक-एक करके से मुलाकात की और उनके साथ चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इन विधायकों ने श्री नड्डा से मिलने के लिए वक्त मांगा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नड्डा बुधवार को भी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि श्री नड्डा बारी-बारी से पार्टी के सभी 48 विधायकों से मुलाकात और चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी  दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की है और 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here