दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण हवाई सफर महंगा हो गया है। मौजूदा समय में दिल्ली से प्रयागराज का किराया दिल्ली से लंदन जाने से भी ज्यादा महंगा हो गया है।
आपको बता दें कि पहले एयरलाइंस, घरेलू मार्गों पर यात्रियों को किफायती दरों में फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराती थीं, लेकिन अब महाकुंभ के चलते टिकट की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। इससे कम बजट वाले और मध्यम वर्ग के श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली से प्रयागराज मार्ग पर सामान्य दिनों में फ्लाइट की कीमत चार से पांच हजार रुपये हुआ करती थी। वहीं, मौजूदा समय में यह बढ़कर 13 से 80 हजार तक पहुंच गई है। सामान्य दिनों की तुलना से टिकट की कीमतों में तीन गुना वृद्धि देखने को मिली है।
होटल और परिवहन में भी महंगाई की मारः महाकुंभ में सिर्फ फ्लाइट की कीमतों में ही नहीं, बल्कि होटल और परिवहन के खर्चों में भी वृद्धि हुई है। इससे यात्रियों के बजट के काफी प्रभाव पड़ा है। इससे महाकुंभ जैसे महान धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को केवल आस्था और भावनाओं से ही नहीं, बल्कि अब आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा।
नहीं मिल रहा है रेल में टिकटः महाकुंभ के चलते आरक्षित ट्रेनों में भी काफी भीड़ है। लोग महाकुंभ में पहुंचने के लिए ज्यादा कीमत देकर तत्काल टिकट कराकर पहुंच रहे हैं। ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन टिकट करने वाले यात्रियों को भी मुश्किल से सीट मिल पा रही है। इसके साथ ही ट्रेनों में काफी दिनों तक वेटिंग टिकट ही मिल रहा है।