दिल्लीः बीजेपी प्रचंड बहुत के साथ 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी करने में कामयाब हुई है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं, इस बार कई विधानसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। इस बार कई उम्मीदवार तो जीतते-जीतते हारे। वहीं कई हारते-हारते जीते हैं। राष्ट्रीय राजधानी की 11 ऐसी सीटें ऐसी हैं, जहां पर वोटों के गिनती के दौरान हर राउंड में अलग-अलग उम्मीदवारों की बढ़त हुई। आखिरी राउंड की गिनती तक उम्मीदवारों में हार-जीत तय नहीं हो पा रही थी। इन 11 सीटों पर उम्मीदवार 350 से पांच हजार के वोटों के अंतर से जीते हैं।
जिन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, उनमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी के दिग्गज चुनाव लड़ रहे थे। इनमें सबसे हॉट सीट रही जंगपुरा यहां से आम आदमी पार्टी के नंबर दो रहे मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे थे। यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोट से हराया। वहीं संगम विहार सीट से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया को 344 वोट से हराया है, जबकि त्रिलोकपुरी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रविकांत को मात्र 392 वोट के अंतर से जीत मिली है।
इन सीटों पर एक हजार से पांच हजार के बीच अंतरः तिमारपुर विधानसभा से बीजेपी के सूर्य प्रकाश खत्री 1168 वोटों के अंतर से जीते, राजिंदर नगर से बीजेपी के उमंग बजाज 1231 वाेटों से जीते, महरौली से गजेंद्र सिंह यादव 1782 वोटों के अंतर से जीते, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय 2131 वाेटों के अंतर से जीते, ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा राय 3188 वोटों से जीती। वहीं नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों के अंतर से हराया। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की चार ऐसी सीटें रही हैं, जहां पर उसकी पार्टी के नेताओं ने पांच हजार वाेटों के कम अंतर से बीजेपी के उम्मीदवारों को हराया है। इनमें दिल्ली कैंट से विरेद्र सिंह कादयान 2029 वोटों के अंतर से जीते, पटेल नगर से प्रवेश रतन 4049 वाेटों के अंतर से जीते, अंबेडकर नगर से डाॅ. अजय दत्त 4230 वोटों के अंतर से जीते। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों के अंतर से हराया।
अब आपको 2020 के चुनाव में दिलचस्प आंकड़े बताते हैं…
अब अतीत में झरोखे से….
1993- आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के जय प्रकाश यादव 40 वोट से जीते थे।
1998 -रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राधे श्याम 167 वोट से जीते थे।
2003- साकेत विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विजय जॉली 121 वोट से जीते थे।
2008- राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दयानंद चंडीला 46 वोट से जीते थे।
2013- आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 326 वोट से जीते थे।
प्रयागराजः आज माघ मास की पूर्णिमा है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.…
मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज…
दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार…
मुंबई: महाराष्ट्र में GBS यानी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 हो गई है। इनमें से167 मरीजों में…
दिल्लीः अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अति आवश्यक है। हम सभी जानते…