Subscribe for notification
ट्रेंड्स

बीजेपी ने शुरू किया दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर मंथन, पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की नई सरकार के गठन को लेकर विचार मंथन शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर  सकती है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं।

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर विचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर रविवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए। बैठक में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाने और केंद्रीय पर्यवेक्षक तय करने पर भी बातचीत हुई।

वहीं बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को शाम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई और विधायकों से मिल कर उन्हें बधाई दी।इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, दिल्ली बीजेपी की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, सह प्रभारी अतुल गर्ग और संगठन महामंत्री पवन राणा शामिल हुए। इन सभी वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित 48 विधायकों के साथ चर्चा की और उन्हें संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे के भीतर काम करने के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया

इस बैठक को संसदीय क्षेत्र के हिस्सा में तय किया गया था और इसमें दिल्ली के सभी सांसदों में भी हिस्सा लिया। वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने और कार्यशैली में पारदर्शिता बरतने को कहा।

बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों का ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा,“हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा।”
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजयी हासिल की है। पार्टी ने 48 सीटें जीत कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। इस जीत के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। पार्टी के विजयी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस निकाल कर रहे हैं।

वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने वाले भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, बिजवासन विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार कैलाश गहलोत और गांधी नगर विधानसभा सीट से पार्टी के विजयी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास जाकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से रविवार को मुलाकात की। इन नेताओं ने श्री सक्सेना से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की है।
सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए वोट दिया है।” उन्होंने कहा, “हम अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे। दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाएंगे।”

General Desk

Recent Posts

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 10 किमी तक भीड़, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए; योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज माघ मास की पूर्णिमा है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान…

5 hours ago

बीजेपी विधायकों ने संसद भवन में की जेपी नड्डा से मुलाकात

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.…

18 hours ago

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ दर्ज किया केस, रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद उठाया कदम

मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज…

18 hours ago

दिल्ली से लंदन के भी महंगा हुआ दिल्ली से प्रयागराज का हवाई सफर, किराया पहुंचा 80 हजार रुपये तक

दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार…

19 hours ago

GB सिंड्रोम से महाराष्ट्र में 7वीं मौत, 37 साल के युवक ने गंवाई जान, 167 कंफर्म केस में से 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर

मुंबई: महाराष्ट्र में GBS यानी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 हो गई है। इनमें से167 मरीजों में…

1 day ago

खतरों से भरा है पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल, मोबाइल हैक और पर्सनल डेटा चोरी है खतरा, जानें कैसे रहें सेफ

दिल्लीः अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अति आवश्यक है। हम सभी जानते…

1 day ago