मुंबईः अगर आपने लोन लिया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी ईएमआई घट सकती है। RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया है। यानी, लोन सस्ता होगा और आपकी ईएमआई भी घटेगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में लिए फैसलों की जानकारी दी।
आपको बता दें कि किसी भी सेंट्रल बैंक के पास पॉलिसी रेट के रूप में महंगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है। जब महंगाई बहुत ज्यादा होती है, तो सेंट्रल बैंक पॉलिसी रेट बढ़ाकर इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की कोशिश करता है।
पॉलिसी रेट ज्यादा होगी तो बैंकों को सेंट्रल बैंक से मिलने वाला कर्ज महंगा होगा। बदले में बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर देते हैं। इससे इकोनॉमी में मनी फ्लो कम होता है। मनी फ्लो कम होता है तो डिमांड में कमी आती है और महंगाई घट जाती है।
इसी तरह जब इकोनॉमी बुरे दौर से गुजरती है तो रिकवरी के लिए मनी फ्लो बढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सेंट्रल बैंक पॉलिसी रेट कम कर देता है। इससे बैंकों को सेंट्रल बैंक से मिलने वाला कर्ज सस्ता हो जाता है और ग्राहकों को भी सस्ती दर पर लोन मिलता है।
क्या कहते हैं जानिए महंगाई के आंकड़ेः
रिटेल महंगाई: दिसंबर में रिटेल महंगाई 5.22% रही थी: खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से दिसंबर में रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर 5.22% पर आ गई। नवंबर में महंगाई दर 5.48% पर थी। 4 महीने पहले अगस्त में महंगाई 3.65% पर थी। RBI की महंगाई को लेकर रेंज 2%-6% है।
थोक महंगाई: दिसंबर में थोक महंगाई 3.36% रही थी: दिसंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर पहुंच गई। इससे पहले नवंबर में ये 1.89% पर थी। आलू, प्याज, अंडे, मांस-मछली और फलों की थोक में कीमतें बढ़ीं हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 14 जनवरी को ये आंकड़े जारी किए थे।
कैसे प्रभावित करती है महंगाई: महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए, यदि महंगाई दर 7% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 93 रुपए होगा। इसलिए, महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।
प्रयागराजः आज माघ मास की पूर्णिमा है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.…
मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज…
दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार…
मुंबई: महाराष्ट्र में GBS यानी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 हो गई है। इनमें से167 मरीजों में…
दिल्लीः अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अति आवश्यक है। हम सभी जानते…