Subscribe for notification
ट्रेंड्स

रविंद्र जडेजा के 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे, रूट को 12वीं बार किया आउट, हर्षित ने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 03-03 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड्

नागपुरः भारत ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 04 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। पहले बल्लेजबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 06 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हर्षित और जडेजा ने गुरुवार को रिकॉर्ड बनाया। रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए। वे 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। हर्षित तीनों फॉर्मॅट के डेब्यू पर 3-3 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय बने।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 6 हजार रन और 600 विकेट लेने वाले छठे प्लेयर हैं। वे दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन के बाद वे तीसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने इस रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया। कपिल देव, वसीम अकरम और शॉन पोलाक भी ऐसा कर चुके हैं।
जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 17 वनडे में बैटिंग की है। उन्होंने पहली बार फिफ्टी लगाई। बटलर ने 67 बॉल पर 54 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने 2024-25 सीजन के सभी फॉर्मेट मिलाकर 16 इनिंग में बल्लेबाजी की। इनमें वे मात्र 10.37 की औसत से 166 रन बना सके। इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ वनडे मैच खेले। 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हर्षित तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट वाले इकलौते भारतीयः हर्षित ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा हर्षित राणा एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अपने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उन्होंने डेब्यू किया था। उस मैच में हर्षित ने 33 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। गुरुवार को हर्षित ने अपना वनडे डेब्यू किया। यहां भी उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।

जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेटः रवींद्र जडेजा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें बॉलर हैं। उन्होंने पहले वनडे में 3 विकेट लिए। जडेजा के अब 352 मैचों में 600 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने अपने करियर में 600+ विकेट लिए हैं।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1974 से वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (40 विकेट) को पीछे छोड़ा।

जडेजा ने रूट को 12वीं बार किया आउटः रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को 12 बार पवेलियन भेज चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने रूट को चौथी बार आउट किया। इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं। उन्होंने 31 इंटरनेशनल इनिंग में 14 बार रूट को आउट किया है।

General Desk

Recent Posts

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 10 किमी तक भीड़, हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए; योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज माघ मास की पूर्णिमा है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान…

8 hours ago

बीजेपी विधायकों ने संसद भवन में की जेपी नड्डा से मुलाकात

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.…

21 hours ago

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ दर्ज किया केस, रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद उठाया कदम

मुंबईः महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज…

21 hours ago

दिल्ली से लंदन के भी महंगा हुआ दिल्ली से प्रयागराज का हवाई सफर, किराया पहुंचा 80 हजार रुपये तक

दिल्लीः अगर आप हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाना चाह रहे हैं, तो इस खबर को एक बार…

22 hours ago

GB सिंड्रोम से महाराष्ट्र में 7वीं मौत, 37 साल के युवक ने गंवाई जान, 167 कंफर्म केस में से 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर

मुंबई: महाराष्ट्र में GBS यानी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 हो गई है। इनमें से167 मरीजों में…

1 day ago

खतरों से भरा है पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल, मोबाइल हैक और पर्सनल डेटा चोरी है खतरा, जानें कैसे रहें सेफ

दिल्लीः अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अति आवश्यक है। हम सभी जानते…

1 day ago