संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद बुधवार को विभिन्न मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल के नतीजों को देख कर बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है। बीजेपी दावा कर रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में अगली सरकार उसी की बनेगी।
एग्जिट पोल के नतीजों के प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है।दिल्ली से आप-दा जा रही है और बीजेपी आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।”
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह तय है कि 08 फरवरी को कमल खिलेगा। हम दिल्ली में सुशासन, स्वच्छ यमुना और रोजगार देंगे। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि वे हार रहे हैं।” नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से हैं।
कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है। दिल्ली की जनता विकास चाहती है, जैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बाकी हिस्सों में विकास हुआ है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और हमारे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन तथा रणनीति ने फल दिया है। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। बीजेपी 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने अभी जो एग्जिट पोल देखे हैं, मुझे लगता है कि हमारा रिजल्ट एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहे हैं। लोगों के बीच जो प्रतिक्रिया हमने देखी है उससे भाजपा सत्ता में आ रही है। यह भाजपा की घर वापसी है।”
AAP नेता सुशील गुप्ता ने कहा, “ये हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में AAP की सरकार बनते हुए नहीं दिखाई गई। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। 8 फरवरी को नतीजे AAP के पक्ष में आएंगे।”
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “जो लोग कहते थे कि कांग्रेस जमीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे। AAP वापस नहीं आएगी। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी।”
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त होते हुए दिखाई दे रहा…
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 57.85% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग नार्थ-ईस्ट दिल्ली में…
दिल्लीः वित्त मंत्रालय के कर्मचारी अब ऑफिस की ओर से दिए गए कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइस पर ChatGPT…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया।…
दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के दौरान 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर…