संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। ये सभी विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे। इस्तीफा देने वाले विधायकों ने पार्टी में भ्रष्टाचार को इस्तीफे की वजह बताया है। आपको बता दें कि पांच दिन बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
महरौली से दो बार के विधायक नरेश यादव ने कहा, “AAP का उदय अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”
उधर, AAP विधायक ऋतुराज झा ने बीजेपी पर विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुझे भी पार्टी छोड़ने का लालच दिया गया था, लेकिन मैं आखिरी दम तक AAP में रहूंगा।”
वहीं, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, “मुझे विधायकों के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। मैं 05 बजे सेक्रेटेरिएट से निकल गया था। उसके बाद इस्तीफा दिया होगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 21 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच यानी 30 दिनों में कुल 05 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इसमें 26 विधायकों के टिकट काट दिए गए थे जबकि 04 विधायकों की सीट बदली गई थी। दिल्ली में 05 फरवरी को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 08 फरवरी को आएगा।
सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान का नाम नहीं था। इस पर अब्दुल रहमान खुलकर अरविंद केजरीवाल के विरोध में आ गए थे और 10 दिसंबर को अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर मुस्लिमों के प्रति बेरुखी का आरोप लगाया था। आइए अब आपको बताते हैं कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने क्या कहा…
आपको बता दें कि दिल्ली में 05 फरवरी को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…