Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कांग्रेस के शाही परिवार ने किया राष्ट्रपति का अपमान, ये खुद को देश का और आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, गांधी परिवार और AAP पर तगड़ा प्रहार किया। उन्होंने द्वारा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार देश ने फिर देखा।

पीएम मोदी ने कहा, “उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है, लेकिन उन्होंने बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है। राष्ट्रपति ओडिशा आदिवासी परिवार से निकलकर यहां तक पहुंची हैं। ये देश के 10 करोड़ आदिवासियों का अपमान है।”

उन्होंने कहा, “जो जमीन से उठकर ऊपर आते हैं, उनको कांग्रेस का शाही परिवार पसंद नहीं करता। गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज से जो भी लोग आगे बढ़ते हैं, कांग्रेस उनको अपमानित करती है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आपदा दोनों में बहुत अहंकार हैं। ये आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं। कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं।उन्होंने कहा कि आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना लिया है। इन लोगों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। चलिए अब आपको पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें बताते हैं…

  • उन्होंने कहा कि आप-दा कैसे दिल्ली को बर्बाद कर रही है, इसका एक और सबूत दिल्ली को दे रहा हूं- दिल्ली की सड़के टूटी फूटी है, सीवर नहीं बन पाए, पाइप लाइन नहीं पहुंची, अस्पतालों में ब्ल्ड बैंक नहीं बन पाए, आईसीयू के बेड नहीं बन पाएं, विकासपुरी का जो नाला है, यहां से लोग इतनी मुश्किल के साथ हम गुजरते हैं वह देख रहे हैं इनकी समस्याओं का कारण है आप-दा वालों की बदनियत।
  • उन्होंने कहा कि यह टीवी पर, अखबारों और सड़कों पर अपना चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं लेकिन आप की गली नाली सीवर सड़क पाइप लाइन जो उनका कर्तव्य है, इनको बनाने के लिए आप-दा वालों के पास फुर्सत नहीं है और अगर दिल्ली का बजट का सिर्फ 20 फीसदी ही विकास के नाम पर खर्च करते हैं और पिछले चार साल में बुनियादी अवसंरचना के नाम पर कोई बढोत्तरी नहीं किए हैं। जनता के पैसों को जनता पर ही खर्च नहीं करते हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आप-दा वालों के हर घोटाले की जांच होगी दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं। विधानसभा के पहले सत्र में ही CAG रिपोर्ट टेबल होगी। इसमें आप-दा सरकार के घोटालों का जिक्र है। हर भ्रष्टाचार की जांच होगी।
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर बजट नहीं बढ़ाया पिछले सालों में आप-दा वालों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बजट नहीं बढ़ाया है। इस साल भी उन्होंने इसके लिए फंड नहीं दिया। ये जनता का पैसा जनता के विकास के लिए नहीं बल्कि अपना प्रचार करने में खर्च करते हैं।
  • उन्होंने कहा कि AAP ने प्रचार में पैसा खर्च किया ये टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपने चेहरे चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन, इनको बनाने के लिए आप-दा वाले पैसा नहीं देते।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब को पक्का घर दूंगा मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। लेकिन यहां की आप-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं। AAP वाले दिल्ली में रहे तो दिल्ली और पिछड़ती जाएगी। दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को आधुनिक बनाना चाहती है भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया। इसकी वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला, यहां के लोगों का व्यापार बढ़ा। आने वाले समय में ये पूरा इलाका स्मार्ट शहर होगा।
  • उन्होंने दिल्ली में डबल इंजन सरकार की जरूरत दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए।
  • आपको बता दें कि पीएम मोदी की यह दूसरी रैली है। करतारपुर में हुई पहली रैली में कहा था कि आप-दा वालों को सजा देने का मौका 5 फरवरी को है। आप-दा वालों को इस चुनाव में सबक जरूर सिखाएं।
  • दिल्ली में BJP 1993 के बाद से कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है। 1998 के चुनाव में हार के साथ दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी। इस बार करीब 27 साल का सूखा समाप्त खत्म करना चाहती है।

इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में 29 जनवरी को चुनावी रैली को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने करतार नगर में 50 मिनट के भाषण के दौरान शिक्षा घोटाला, शराब घोटाला, शीशमहल का जिक्र किया था। साथ ही यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोपों का भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा था कि हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में हमारे सारे जज, जस्टिस, सम्मानित सदस्य पीते हैं। आपका प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा ने जहर दिया होगा

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 05 फरवरी वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा।

 

General Desk

Recent Posts

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

1 day ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

1 day ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

1 day ago

आबकारी नीति में AAP ने तीन ब्रांडों महादेव,इंडो स्पिट,ब्रिंडको को पहुंचाया फायदाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…

1 day ago

2019 में ही लिखी जा चुकी है जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच हुई नोंक-झोंक की पटकथा, पढ़िये पूरी कहानी

वाशिंगटन: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस…

2 days ago

दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया अहम फैसला

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को अहम फैसले लिये।…

2 days ago