संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने दिल्ली में पाठशाला बनाने का वादा करके मधुशाला बनवा दिया, लेकिन अब दिल्ली की जनता ‘आप-दा’ की लूट पर लगाम लगाने वाली है।
उन्होंने मुस्तफाबाद और घोंडा विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में विकसित भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पहली बार मतदान करने वाले वोटरों से बातचीत की और उनसे वोट डालने और विकासवादी सरकार चुनने की अपील की।
उन्होंने कहा,“आप के नेताओं को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लूट की खुली छूट दे रखी है। यही कारण है कि दिल्ली में आप-दा की सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा को छू गया है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देने वाले जल बोर्ड, क्लास रूम, शराब, डीटीसी, हवाला सहित कई घोटाले किए। शीशमहल से लेकर शराब घोटाले तक, इनके सभी घोटालों और भ्रष्टाचार का उल्लेख नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में है।”
बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जब जनता वोट देने जाएगी, तो एक बार यह विचार अवश्य करेगी कि 11 वर्ष पहले न बड़ा घर लेने, न गाड़ी लेने और न ही सुरक्षा लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने आठ घरों को मिलाकर शीशमहल बनाया है, सबसे बड़ी गाड़ी ली, दो राज्यों की सुरक्षा ली और एक नहीं अनेक घोटाले किए।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ के पाप के नेतृत्वकर्ता श्री केजरीवाल हैं। इसलिए इस बार दिल्ली की जनता आप-दा की लूट की खुली छूट पर लगाम लगाएगी और सुशासन वाली भाजपा सरकार लायेगी उन्होंने कहा, “आप ने कहा था कि पाठशाला बनाएंगे,लेकिन पाठशाला तो नहीं बनाएं, हां पाठशाला की जगह मधुशाला जरूर बना दी। ये झाड़ू की बात करते थे, झाड़ू से दारू पर आ गए। स्वराज की बात करते थे, लेकिन स्वराज से शराब पर आ गए। 10 वर्षों की घोटालों की यात्रा ‘आप’ के ‘पाप’ की यात्रा है।”
उन्होंने कहा कि आप सरकार के आठ मंत्री जेल गए, 15 विधायक जेल गए, एक सांसद जेल गया और मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री भी जेल गए हैं। भारत की आजादी के बाद शायद ही ऐसी कोई सरकार होगी, जिसने इतने पाप किए हों। इसलिए ‘आप-दा’ का जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जब कोविड के समय दिल्ली के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, ऑक्सीजन और सुविधाओं की कमी थी, जनता त्रस्त थी, तब आप मस्त थी। उस समय आप के नेता शराब घोटाले का ताना बाना बुन रहे थे।
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…