संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि ‘AAP ’ को एक पैनिक बटन उस शीश महल में लगवाना चाहिए था, जहां पर एक महिला का अपमान हुआ और उसकी सेथ बदसलूकी की गई थी।
उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन लगवाने का दावा किया, लेकिन पैनिक बटन बसों में नहीं, बल्कि उस शीशमहल में लगाने की जरूरत थी, जहां पर एक महिला का अपमान और उसके साथ बदसलूकी हुई।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “ आप’ की सरकार ने बसों में महिलाओं के लिये पैनिक बटन लगवाने का दावा किया, लेकिन यह 500 करोड़ रुपये का एक घोटाला निकला। क्या आपने किसी बस में पैनिक बटन देखा है?” उन्होंने कहा कि पैनिक बटन बसों में नहीं, बल्कि एक पैनिक बटन उस शीशमहल में लगाने की जरूरत थी, जहां पर एक महिला का अपमान और उसके साथ बदसलूकी हुई। ”
उन्होंने कहा, “ ये अपने आप को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते थे, लेकिन ये इतने कट्टर ईमानदार निकले कि इनके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को जेल जाना पड़ा। ये शिक्षा में बदलाव लाने की बात कहते थे, लेकिन इन्होंने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया। भ्रष्टाचार में ये इतने डूबे हैं कि इन्होंने 2800 करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर डाला। ”
उन्होंने कहा, “ मैंने कई लोगों को झूठ बोलते हुये देखा है, लेकिन केजरीवाल झूठ बोलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। कोई केजरीवाल के बराबर झूठ नहीं बोल सकता है। ये झूठ बोलने की मशीन हैं। ”
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल करते हैं, यमुना के जल में हरियाणा से जहर मिलाया गया। वह एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़वाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, “ क्या यह राष्ट्र विरोधी है या नहीं। पांच फरवरी उन लोगों को राजनीति से संन्यास लेने का दिन है, जो हरियाणा को दिल्ली से लड़वाने और लोगों में डर पैदा करते हैं।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले कहा था कि वह यमुना का पानी साफ करेंगे, लेकिन उन्होंने इसकी सफाई में 8000 करोड़ रुपये का घोटाला किया। आज भी यमुना के पानी में झाग दिखाई देता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…
वाशिंगटन: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को अहम फैसले लिये।…