Subscribe for notification
राजनीति

AAP का मतलब झूठ, फरेब और धोखा, इन्होंने दिल्लीवासियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर कियाः शाह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि AAP का मतलब झूठ, फरेब और धोखा है। उन्होंने AAP संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषित करके दूषित पानी पीने के लिये दिल्ली वासियों को मजबूर किया है।

 शाह ने यहां रोहिणी में बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा, “ आपने पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे आप के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिये हैं। ”  उन्होंने कहा,  “ मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिये झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिये हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौन सा जहर मिलाया है, कौन सी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइये। ”

उन्होंने कहा, “ आप कह रहे हैं कि जहर मिलाया हुआ पानी आपने रोक दिया। अरे, यमुना का पानी रुकता है,  तो गांवों में बाढ़ आती है। आप बताइये दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या?” उन्होंने कहा, “ इन्होंने कहा था कि यमुना के पानी को लंदन की थेम्स नदी जैसा बना देंगे और वे खुद उसमें डुबकी लगायेंगे, लेकिन केजरीवाल ने आज तक डुबकी क्यों नहीं लगाई?”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और दिल्ली की जनता के सामने पांच तारीख को आप को हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका है।

उन्होंने कहा, “ आप लोगों को कमल के निशान का बटन दबाना है और भाजपा सरकार बनानी है। बटन इतने जोर से दबाना है कि श्री केजरीवाल के ‘शीश महल’ के शीशे टूट जायें। हमारी सरकार बनी तो दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जायेंगे, दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे, सड़कों और गलियों की शानदार सफाई भी करेंगे और साथ में जल प्रबंधन भी हम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “ पांच तारीख को आपको मतदान करना है और आप-दा को हटाना है, भाजपा को जिताना है। आप-दा को हटाने का मतलब है – 10 साल के कुशासन का जवाब देना। आपदा -दा को हटाने का मतलब है – 10 साल के केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जवाब देना। आप -दा को हटाने का मतलब है – 10 साल के तुष्टिकरण का जवाब देना। आप-दा को हटाने का मतलब है – 10 साल तक रोहिणी के साथ किये गये अन्याय का जवाब देना। ”
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि श्री केजरीवाल चुनाव में अपनी हार से अवगत हो गये हैं, इसलिये इतनी हल्की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ इन्होंने कहा था कि हम रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद करेंगे। केजरीवाल जी, रिहायशी इलाके, तो छोड़िये आपने तो स्कूल और मंदिरों के पास भी शराब की दुकानें खोलने का काम किया। हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया।”

उन्होंने कहा, “इन्होंने (केजरीवाल ने) कहा था कि हम यमुना के पानी को लंदन की थेम्स नदी जैसा बना देंगे, मैं आकर डुबकी लगाउंगा। केजरीवाल जी, आज तक आपने डुबकी क्यों नहीं लगाई? इन्होंने कहा था कि अस्पताल के कमरे दोगुना करेंगे। कमरा तो एक भी नहीं बढ़ा, लेकिन इन्होंने दिल्ली वालों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज भी (जो मोदी जी देते हैं) रोकने का काम किया। दिल्ली वालों आप भाजपा की सरकार बना दो, पहली कैबिनेट में दिल्ली वालों का 10 लाख रुपये तक का ऑपरेशन सहित मुफ्त इलाज करवाने का काम बीजेपी करेगी। ”

शाह ने कहा, “ हमने तय किया है कि भाजपा सरकार बनने के बाद, हर महीने की पांच तारीख से पहले हर माता-बहन को 2,500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में देने का काम करेंगे। हर गर्भवती महिला को हमारी सरकार 21,000 रुपये देगी। 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और दीपावली तथा होली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। ”

General Desk

Recent Posts

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

2 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

2 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

2 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

3 days ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

3 days ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

3 days ago