Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रम्प से बात, राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया और राष्ट्रपति के तौर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई। आपको बता दि कि ट्रम्प के  राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह उनसे पहली बातचीत है।

पीएम मोदी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्वॉड, तमाम वैश्विक मुद्दों समेत कई अन्य मसलों पर चर्चा की है।

Narendra Modi
@narendramodi

Delighted to speak with my dear friend President

. Congratulated him on his historic second term. We are committed to a mutually beneficial and trusted partnership. We will work together for the welfare of our people and towards global peace, prosperity, and security.

वहीं,  पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर भी बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था- प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हुए थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी। राष्ट्रपति ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। टेक्नालॉजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद कई अहम फैसले किए थे। इसमें प्रमुख आदेश- जन्म से नागरिकता का अधिकार खत्म करने का आदेश था। आव्रजन नीति के बाद जन्म से नागरिकता का अधिकार वाले ट्रंप के आदेश से तमाम प्रवासियों को बड़ा झटका लगा था। इसके तहत अब अवैध शरणार्थियों के बच्चों को अमेरिका में जन्म होने के बावजूद अमेरिकी नागरिकता नहीं मिल पाएगी। बच्चों के माता-पिता में कम से कम एक का अमेरिकी नागरिक होना जरूरी है। इससे पहले अमेरिकी धरती पर जन्मे किसी भी बच्चे के पास जन्म के साथ ही अमेरिकी नागरिकता का अधिकार होता था। यह अधिकार अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन कानून के तहत दिया जाता है।

General Desk

Recent Posts

चुनाव आयोग से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, केजरीवाल के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में बीजेपी एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग…

10 hours ago

दिल्ली के पास आपदा के कुशासन और भ्रष्टाचार के अंधकार से निकलने का एक मात्र विकल्प बीजेपीः शाह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और AAP के राष्ट्रीय…

11 hours ago

भाईजान’ के सामने आने वाला संकट ही AAP और कांग्रेस की परेशानी हैः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में चार चुनावी रैलियों को संबोधित…

11 hours ago

विदेशी महामंडलेश्वरों का आश्रम, आईआईटी बाबा और मोनालिसा के अलावा ऐसा बहुत कुछ है महाकुंभ में जिसे जानकर आप चौक जाएंगे

प्रयागराजः इस वक्त संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति दिन देश…

22 hours ago

महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर देर रात हाईलेवल मीटिंग, मौनी अमावस्या से पहले अलर्ट जारी, AI कैमरों से कड़ी निगरानी

प्रयागराजः प्रयागराज महाकुंभ का आज 16वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक करीब 15 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के…

23 hours ago

फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार…

24 hours ago