संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किये जाने के मुद्दे पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और कहा है कि यह घटना उनके के इशारे पर घटित हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं लोकसभा सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अमृतसर में बाबा साहेब का अपमान श्री केजरीवाल के इशारे पर हुआ है।”
उन्होंने कहा कि पंजाब में जब बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान होता है, तो पूरी आप चुप रहती है। ये पहली बार नहीं है, जब डॉ. अंबेडकर और दलितों का अपमान अरविंद केजरीवाल ने किया है। चुनाव से पहले पंजाब में केजरीवाल ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो एक दलित को हम उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन आजतक उन्होंने एक दलित को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को तुरंत अमृतसर जाकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने क्षमा याचना करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा, ”संविधान को ड्राफ्ट करने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पंजाब के अमृतसर के मुख्य चौराहे पर लगी है। वहीं पर कोतवाली थाना है। वहां आप की सरकार है और एक व्यक्ति आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास करता है। पुलिस उसे रोकने की कोशिश नहीं करती है।”
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सहमति के बिना ऐसा जघन्य कृत्य नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा, “आप ने दलितों और पूरे भारत का अपमान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए और उन सभी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।”
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…
वाशिंगटन: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को अहम फैसले लिये।…