संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला विरोधी करार दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी, नई दिल्ली और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा, “आप और केजरीवाल के शासनकाल में आज दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार, उनका अपमान आम बात हो गई है। “
उन्होंने कहा, “नारी शक्ति के प्रति इनके पाप के कारनामों की सूची अंतहीन है। केजरीवाल ने अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल को घर बुला कर पिटवाया, फिर अपने नेताओं से लगातार उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां करवाई। केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की फोटो आप के चुनावी पोस्टरों से ग़ायब कर दी।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आतिश को चुनाव प्रचार से दूर करके दिखा दिया कि वो नारीशक्ति को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। केजरीवाल महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात कह के मुकर गये। बेटियों के लिए पाठशाला तो खुलवाई नहीं, गली-गली मधुशाला ज़रूर खुलवा दिया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि घटिया शिक्षा व्यवस्था के चलते केजरीवाल के राज में दिल्ली में हज़ारों बेटियां विद्यायों में अनुत्तीर्ण हो जा रही हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में माँ-बहनों के सबसे पवित्र पर्व छठ पूजा को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हर साल आप टीवी में देखते होंगे कि कैसे अपनी जान पर खेल कर यमुना के इतने गंदे और झाग भरे जल में खड़े होकर हमारी माताएं- बहनें सूर्य को अर्घ्य दे रही होती हैं।
उन्होंने कहा, “इनके नेता राशन कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हैं। केजरीवाल के पार्टी के क़द्दावर नेता सोमनाथ भारती अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटते हैं, उनके ऊपर कुत्ते छोड़ते हैं और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द बाहर नहीं निकलता।”
बीजेपी नेता ने कहा कि ये पंजाब में महिलाओं से हजार रुपए का वादा करके मुकर गए और पंजाब की महिलाओं ने जब दिल्ली आकर विरोध किया तो उन्हें “भाजपा की महिलाएं” कह कर उनका अपमान किया। आप की सरकार ने गली- गली में शराब के ठेके खोल कर घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया और टैंकर माफिया को पोषित करके महिलाओं को पानी खोजने और लाने में उलझा दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के राज में महिलाओं के हित-हक़ और सम्मान पर इनके नेताओं ने डाका डालने का काम किया है।