Subscribe for notification
ट्रेंड्स

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने का वादा करते सत्ता प्राप्त करने वालों में भ्रष्टचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। उन्होंने गुरुवार को उत्तम नगर और शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने AAP के भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलताओं का मुद्दा उठाया। नड्डा ने कहा कि आप-दा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सीसीटीवी, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य क्षेत्रों में बड़े घोटाले किए। उन्होंने दावा किया कि शराब घोटाले से लेकर वक्फ बोर्ड और राशन वितरण तक भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए गए।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “पिछले 10 सालों में आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे बड़ी बिडंबना और दुख इस बात का है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ते हुए राजनीति में आया था,  उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस आप-दा सरकार ने शिक्षा की बात की, लेकिन शिक्षा छोड़कर शराब में लग गए और शराब घोटाले में भी छोटा नहीं,  बल्कि 2800 करोड़ रुपये का घोटाला किया। उसी तरीके से पानी देने की बात कही गई, लेकिन आज दिल्ली भर में या तो पानी नहीं आता और आता भी है तो गंदा पानी आता है। 28000 करोड़ रुपये का घोटाला किया और ऑडिट भी नहीं कराया। ”

इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 300 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें दीं, 400 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया और 135 नए मेट्रो स्टेशन बनाए। इसके साथ ही, दिल्ली-मेरठ रेपिड रेल और एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास को गति मिली है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, चार करोड़ परिवारों को पक्के मकान और 11 करोड़ घरों में शौचालय प्रदान किए हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना को लागू कर हर परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा। महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में अटल कैंटीन खोलकर सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को 15,000 रुपये और आईटीआई छात्रों को 1000 रुपये स्टाइपेंड देने की बात कही।

नड्डा ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल खुद के लिए शीश महल बना रहे हैं और दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं, जिन्होंने पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम किया है, इसमें 30 हजार मकान दिल्ली में बनाए गए हैं।

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद कमलजीत सहरावत और प्रवीन खंडेलवाल ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

11 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

12 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago