संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी कहानी गढने और दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्याने देने की नसीहत दी है। उन्होंने केजरीवाल जितना ध्यान रोज खुद पर हमले की कहानी गढ़ने, चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाने में लगाते हैं,  अगर उतना ध्यान अपने प्रत्याशियों के प्रचार में लगा दें,  तो शायद एक- दो सीट जीत पायें।

बीजेपी नेता ने गुरुवार को कहा कि नरेला, ग्रटेर कैलाश, नई दिल्ली और ना जाने कहां- कहां खुद पर हमले की कहानी गढ़ चुके केजरीवाल ने हरि नगर में हमले का आरोप लगा दिया, जो पूरी तरह झूठा है।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीजेपी और अन्य विरोधियों पर हमले का आरोप लगाने वाले  केजरीवाल यह भी भूल गये कि हरि नगर में तो उनके विरोधी पार्टी के भीतर बैठे हैं और उनकी पार्टी में यहां जबरदस्त बगावत है। उन्होंने कहा कि  हरि नगर से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों बगावत कर केजरीवाल के द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज ही दिल्ली के 04 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 1000 कार्यकर्ताओं ने “आप” से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि राजनीतिक विरोधियों पर हमले के मनगढ़ंत आरोप लगाने के श्री केजरीवाल हरि नगर से कालकाजी तक पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here