प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 09 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, आज योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में कैबिनेट बैठक करेंगे। इसमें 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ा सकती है, ताकि निवेश और बढ़े। 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
बैठक के बाद सभी 54 मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सभी संगम में डुबकी लगाएंगे। योगी करीब 4 घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे, लेकिन अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जाएंगे। इसके पीछे VIP मूवमेंट से श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत को माना जा रहा है।
इस साल गणतंत्र दिवस में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी शामिल होगी। इस बार झांकी की थीम महाकुंभ है, जो इस धार्मिक आयोजन और सनातन संस्कृति के महत्व को दिखाएगी। पिछले साल की झांकी में राम मंदिर दिखाया गया था।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के सम्मान को नीचा दिखाने के आरोप में X के दो यूजर नाजनीन अख्तर और सूरज एस कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अखाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भाष्कर मिश्रा की लिखित शिकायत पर महाकुंभ की कोतवाली थाने में की गई।
महाकुंभ में 19 जनवरी को हुए अग्निकांड के बाद सिलेंडरों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। 21 जनवरी को खाद्य एवं रसद विभाग ने एलपीजी सुरक्षा पर विशेष बैठक की। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…
नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…
दिल्ली: आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। देशभर…
दिल्लीः इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है और छह अप्रैल के नवमी के साथ इसका…
दिल्लीः आज 29 मार्च है और आज 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लग रह है, जो आंशिक होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष…
नेपीदाः म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ म्यांमार में ही…