संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया।
रोडशो के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर और माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से विफल हो गई है। केजरीवाल सरकार ने नए अस्पताल और विद्यालय खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है। वे राज्य आज तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। उन राज्यों में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये जनता को निर्धारित करना है कि उन्हें दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली डबल इंजन सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार।
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखण्ड में स्वच्छ और निर्मल बहती है, वह दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। दिल्ली में मां यमुना का पानी आचमन तो दूर सिंचाई के भी लायक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली में आयुष्मान योजना तक को लागू नहीं किया, जिस कारण लोगों को सस्ती दरों पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनता से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…