संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार दिया है। उन्होंने कहा, “ केजरीवाल सच को छुपाने के लिए संवैधानिक व्यवस्थाओं की हत्या करने में भी नहीं डरते। उन्होंने 2022 से अब तक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को दबा कर रखा है।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक संविधान विरोधी शासक हैं, जो विपक्ष के सवाल का जवाब देने में यकीन नहीं करते।” बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गत दो माह में हमने सीएजी की मीडिया में जारी रिपोर्टों के आधार पर शराब घोटाले और शीशमहल निर्माण घोटाले को लेकर केजरीवाल से सवाल पूछे, लेकिन वह जवाब देने की जगह इधर-उधर की बात करते हैं।
उन्होंने कहा कि सारी दिल्ली जानती है कि कोरोना काल में केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल रही थी और तब दिल्ली में हजारों अस्थाई अस्पताल बेड, दवा, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता की कोरोना काल में दिल्ली में लाशों की अंत्येष्टि एक समस्या बन गई थी, जिसे केजरीवाल सरकार ने नहीं, बल्कि कुछ समाजिक संस्थाओ ने सम्भाला था।
उन्होंने कहा, “आज कोविड काल के काले सच को सम्भवतः मीडिया से आई सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर एक कांग्रेस नेता ने उठाया है। कांग्रेस और ‘आप’ इंडिया समूह के साझीदार हैं और दिल्ली उम्मीद करती है कि केजरीवाल जनता को न सही अपने राष्ट्रीय गठबंधन के साथी को तो कोविडकाल के काले सच पर जवाब देंगे।”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 08 फरवरी को भाजपा दिल्ली चुनाव जीतेगी और विधानसभा के सत्र के पहले कार्य दिवस को हम कैग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दिल्ली के जनधन की चोरी के दोषी केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।