संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया और कहा कि ये हार से इतना डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नयी हवाई घोषणायें करनी पड़ रही हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि AAP की सरकार ने आयुष्मान जैसी केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से दिल्ली के लोगों को वंचित रखने का पाप किया है। 

पीएम मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से आज बीजेपी के दिल्ली के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया।  इस दौरान  उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर जी-जान से मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग सरकार बदलने का मन बना चुके हैं और कार्यकर्ताओं का प्रयास होना चाहिये कि इस बार पार्टी को हर बूथ पर 50 प्रतिशत मत मिले।

उन्होंने कहा, “ दिल्ली वाले आप-दा वालों के झूठ और फरेब से अब ऊब चुके हैं। पहले कांग्रेस ने और फिर आप वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है। ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इनको रोज इनको पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुये हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है, लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।”

उन्होंने कहा, “ हमने दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिये आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिये ‘आप-दा’ के लोगों से अनुरोध किया है, लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते हैं। मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं, लेकिन आप-दा के लोगों ने इस योजना के कार्यान्वयन में बाधायें पैदा की हैं। ”

पीएम मोदी ने कहा कि ये आप-दा वाले तो अपने वादों और बातों से ही पलट गये हैं। जन लोकपाल के नाम पर ये पार्टी बनी, लेकिन जन लोकपाल आज तक न तो दिल्ली में है और न ही पंजाब में है और न ही अब ये इसकी बात करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो यह पार्टी इसका बहाना ढूंढ लेती है,  लेकिन पंजाब में तो इनकी सरकार है, ये वहां भी लोक पाल नहीं बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बार दिल्ली के शत-प्रतिशत युवाओं का वोट भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को ही मिलने वाला है। दिल्ली का युवा चाहता है कि यहां रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ें, दिल्ली स्टार्टअप हब बने, यहां उसकी युवा आकांक्षा के हिसाब से काम करने वाली सरकार हो। इसलिये दिल्ली के युवा की पहली पसंद बीजेपी  है। दिल्ली का युवा आप-दा वालों से नफरत करता है और उन्हें सजा देने के मूड में है। ”

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, “ मुझे विश्वास है कि अपने-अपने बूथ पर आप जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते आप भारी विजय प्राप्त करने वाले हैं। इस चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है। हर बूथ को दो लक्ष्य तय करने हैं, पहला मतदान के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे… पिछले 10 साल में जितना मतदान हुआ है, उससे ज्यादा मतदान हमारे बूथ में होगा। दूसरा  मामूली विजय नहीं, हर बूथ पर बीजेपी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट कैसे मिलें, इसके लिये बूथ में रहने वाले सभी नागरिकों का दिल जीतना है, उनकी दुआयें लेनी हैं। ”

उन्होंने कहा, “ ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ केवल एक कार्यक्रम नहीं है। बीजेपी की जीवंतता, बीजेपी  की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से बीजेपी का विस्तार हुआ है, उसके मूल में आप सब कार्यकर्ताओं ने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वह है, ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here