संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के संवाद का कार्यकम बुधवार को दोपहर एक बजे से शुरू होगा।
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी कल यानी 22 जनवरी को दोपहर 01 बजे दिल्ली के बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को पार्टी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ संवाद” का नाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के सभी 256 मंडलों के लगभग 13033 बूथों के कार्यकर्ता आभासी माध्यम से पीएम मोदी का संदेश सुनेंगे और उनसे संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर और अतुल गर्ग, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आलावा सभी सांसद, विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला तथा मंडल संगठन पदधिकारी, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि नियत स्थानों से प्रधानमंत्री के साथ संवाद में जुड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी 70 प्रत्याशी और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की टीम के सदस्य भी “मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद” से जुड़ेंगे। इससे पहले दिल्ली के दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ नाम दिया गया है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद में भाग लें और अपने विचार, सुझाव और प्रश्न, सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करें।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 18 जववरी को एक्स पर लिखा लिखा, “नमो ऐप के माध्यम से दिनांक 22 जनवरी, 2025 को दोपहर 1:00 बजे! दिल्ली ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने की ठान ली है। 22 जनवरी को दोपहर एक बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके लिए आप अपने विचार जरूर साझा करें। मैं आपमें से कुछ लोगों से बात करूंगा।”
उल्लेखनीय है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीटों को अपने सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ा है। दिल्ली विधानसभा के लिए 05 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 08 फरवरी को होगी।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…