Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रम्प आज दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, जानिए शपथ लेने से पहले क्या बोले ट्रम्प

वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को वाशिंगटन में एक बड़ी रैली की, जिसमें उन्होंने ‘ऐतिहासिक गति और ताकत’ से काम करने और देश के हर संकट का समाधान करने का वादा किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को महान और मजबूत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अप्रवासी मामले में सख्ती बरतने की भी बात कही। साथ ही वादा कि दुनिया में चल रही लड़ाईयां रोकते हुए तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को खत्म किया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों पर बोलते हुए कहा, ‘मैं यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कराऊंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को भी बंद करूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से भी रोकू दूंगा और आपको शायद पता नहीं है कि हम इसमें कितने करीब हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक अहम युद्धविराम समझौता हासिल किया है। गाजा का यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकता था। इसके तहत पहले बंधकों को अभी रिहा किया गया है। जो बाइडेन कह रहे हैं कि उन्होंने डील कराई है, लेकिन अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इजरायल-हमास संघर्ष) कभी शुरू ही नहीं होता।’

डोनाल्ड ट्रम्प इमिग्रेशन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, ‘हम जल्दी ही अपने संप्रभु क्षेत्र और सीमाओं पर नियंत्रण स्थापित करगे। हम अमेरिकी धरती पर काम करने वाले हर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य और प्रवासी अपराधी को बाहर निकाल देंगे। इसमें हम कोई ढील नहीं देने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लाएगी। उन्होंने सेना और सरकार से वामपंथी विचारधारा के लोगों को निकालने का भी ऐलान किया है।

वहीं उन्होंने टिकटॉक बैन पर बोलते हुए कहा, ‘हमें टिकटॉक को बचाना होगा।’ उन्होंने पहले टिकटॉक की अमेरिकी सहायक कंपनी को चीनी स्वामित्व से हटाने के लिए सौदा करने के लिए समय देने के लिए प्रतिबंध में देरी करने वाले एक कार्यकारी आदेश जारी करने का वादा किया था।

ट्रंप ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ऐसे नतीजे आ रहे हैं, जिनकी किसी ने अपेक्षा नहीं की थी। लोग इसे ट्रंप प्रभाव कह रहे हैं, लेकिन यह आप हैं, ये आपका प्रभाव है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने स्कूलों में देशभक्ति को बहाल करने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी और जागरूक विचारधाराओं को बाहर निकालेंगे। हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं।’ डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राजनीतिक ढांचे को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया और कहा, ‘हम हमेशा के लिए एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था को समाप्त करने जा रहे हैं। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के प्रेसीडेंट रहे हैं।

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

हमारे कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है भारत, अब होगा जैसा को तैसा का व्यवहारः अमेरिका

वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…

3 days ago

सलमान खान की ईद पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा:सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी, रितेश-जेनेलिया समेत कई सितारे पहुंचे

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच…

3 days ago

12 लाख रुपये तक की कमाई कर मुक्त: रेंट से होने वाली इनकम पर TDS छूट दोगुनी, जानें आज से बदल रहे हैं कौन-कौन से नियम

दिल्लीः आज एक अप्रैल है और आज से नया बजट लागू हो जाएगा। सीधे शब्दों में कहें, तो एक फरवरी…

3 days ago

शिक्षा केवल मात्र पैसा कमाने लायक बना बनाने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें संस्कार और संस्कृति के समावेश से ही वास्तविक उन्नति और उत्थान संभव हैः विशाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई शिक्षा नीति भारत के संस्कारों को केंद्र में रखकर बनाई गई है, लेकिन उसके…

3 days ago

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

5 days ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

5 days ago