संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है, बल्कि वह जनता से सवालों के बचने के लिए सभा स्थल से भाग गये थे।

उन्होंने रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार रहे हैं, इसलिए उन्होंने हमले की झूठी कहानी रची है। उन्होंने कहा कि 12 साल की विधायकी के बाद भी अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जब प्रचार को जाते हैं, तो वहाँ जनता सवाल पूछती है और सवालों का जवाब देने की बजाय वह भाग जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का चुनाव प्रचार पंजाब से आई राशि और कार्यकर्ताओं पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह (केजरीवाल) नहीं चाहते कि मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया या सौरभ भारद्वाज चुनाव जीते, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार से हटा कर सिर्फ संवाददादा सम्मेलन और बैठकों में उलझा कर रखते हैं।

इस दौरान दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, पार्टी प्रवक्ता डॉ. ममता त्यागी मौजूद थे। कपूर ने कहा कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं और दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत का कारक बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here