स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी कर ली है। जैवलिन थ्रोअर नीरज ने रविवार रात 9.40 बजे सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें नीरज की पत्नी हिमानी, मां सरोज देवी और शादी का मंडप नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में पेरिस ओलिंपिक के दौरान जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था। वे 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर सभी को चौंकाया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना और पत्नी हिमानी का नाम लिखा और दिल का इमोजी बनाया। उन्होंने इंग्लिश में लिखा, ‘सभी के आशीर्वाद का शुक्रगुजार हूं, जो हमारे इस मोमेंट में भागीदार बने। प्यार में बंधे, हमेशा के लिए खुश।’
वहीं नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सरोज देवी के साथ भी फोटो पोस्ट की। आपको बता दें कि नीरज ने जब पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, तब गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के हाथ लगा था। मैच के बाद नीरज की मां ने कहा था, ‘हम बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड जीता वो भी मेरा ही बेटा है।’
आपको बता दें कि अमेरिकी मैगजीन ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज’ ने नीरज चोपड़ा को 2024 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मेंस एथलीट करार दिया था। 2024 में हुए ओलिंपिक खेलों में पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज ने कैलिफोर्निया बेस्ड मैगजीन की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…
संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…