Subscribe for notification
राजनीति

बहकावे में न आएं दिल्लीवासी, दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने के बात कहने वाले सिसोदिया अपने बच्चों के पढ़ने के लिए भेजा है विदेश

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया है और दिल्ली के लोगों से AAP के नेताओं के बहकावे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने रविवार को दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को आगे करने तथा तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील संगठबंध (संप्रग) सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर सत्ता प्राप्त करने वाले केजरीवाल और आप पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई। भ्रष्टार के मामले में आप के कई नेताओं को जेल जाना पड़ा।

उन्होंने केजरीवाल-सिसोदिया का भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि पहले खुले आम पंजाब के धनाढ्य निजी शिक्षा मुगलों को राज्यसभा पहुंचाते हैं, फिर उन्ही से दिखावटी लोन के रूप में पैसा लेकर कोविडकाल कहें या शराब घोटाले के तुरंत बाद सिसोदिया के पुत्र को कनाडा में पढ़ने भेज देते हैं।

उन्होंने कहा कि सिसोदिया को पुत्र की शिक्षा का लोन देने वालों में एक रोमेश मित्तल “आप” सांसद एवं एक निजी विश्वविद्यालय के मालिक अशोक मित्तल के भाई हैं, तो दूसरा गुनीत अरोड़ा “आप” राज्यसभा सांसद संजय अरोड़ा के परिजन हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं। महिलाओं को झूठा प्रलोभन देते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने महिलाओं को लुभाने के लिए उन्हें 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया और इसको लेकर फॉर्म भी भरवाने लगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के वादे केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में पहले भी कर चुके हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले इन्होंने दिल्ली में 1000 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक पैसा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, “AAP ने पंजाब और दिल्ली दोनों जगह पिछली बार 1000 रुपए देने का वादा किया था। इसके लिए फॉर्म भी भरवाए थे, लेकिन, कहीं भी इसे पूरा नहीं किया। अब AAP ने महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया है, लेकिन सत्ता में आने के बाद ये एक पैसा नहीं देंगे। इसलिए मैं दिल्ली की महिलाओं को अपील करता हूं कि वे इनके बहकावे में न आएं। छल इनके रग-रग में भरा हुआ है।”

बीजेपी नेता ने कहा कि पंजाब में ड्रग का मुद्दा बनाकर सत्ता प्राप्त करने वाली आप और श्री केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को शराबी बनाने का काम किया। उन्होंने कहा, “आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में एक पर एक मुफ्त की योजना लाकर लोगों को शराबी बनाने का काम किया। यहां के जो लोग पहले कम शराब पीते थे, इस योजना के बाद वे ज्यादा शराब पीने लगे। इस योजना में हुए घोटाले से श्री केजरीवाल ने शीश महल बनवाने का काम किया।”

इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मुसेवाला की सुरक्षा वापस लेकर उन्हें मरवाने का काम किया। उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार ने ड्रग के कारोबार को रोकने के लिए कोई काम नहीं किया है। राज्य में काफी युवक नशे की लत की चपेट में हैं और इसके कारण जान गंवा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है और राज्य के युवा रोजगार की तलाश में कनाडा जैसे देशों में पलायन कर रहे हैं।
उन्होंने दिल्ली के लोगों से आप और केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनवाने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की।
इस दौरान दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी एवं चुनाव मीडिया दीम सदस्य यासिर जिलानी उपस्थित थे।

General Desk

Recent Posts

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

8 hours ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

9 hours ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय के वास्ते तय की समय सीमा

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…

14 hours ago

इन 09 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हैं संकते, जाने इलाज और बचाव के तरीके

दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…

18 hours ago

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

1 day ago