संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से
60 से 62 सीटों पर उसका (भाजपा) का मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) से होगा,  जबकि सात-आठ सीटों पर उसकी कांग्रेस से टक्कर है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आठ से 10 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। इन सीटों में  AAP तीसरे नंबर पर रहेगी। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक देश में कांग्रेस  का कोई जनाधार नहीं है और अब वह महज एक वोट कटवा पार्टी बनकर रह गई है।

बीजेपी नेता ने कहा, “ कांग्रेस सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में ही बीजेपी को टक्कर दे पा रही है।  देश के बाकी हिस्सों में वह वोट कटवा पार्टी बन कर रह गई है। ”

उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी का मुकाबला आप से है, हालांकि कुछ सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी और AAP  तीसरे स्थान पर रहेगी। 

 दिल्ली की कितनी ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी  और AAP के बीच टक्कर है और कितनी ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी  और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि 60 से 62 सीटों पर भाजपा और आप के बीच मुकाबला होगा, जबकि आठ से 10 सीटों पर बीजेपी भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here