Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल यानी रविवार से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम शुरू होगा। इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार यानी आज हमास के साथ सीजफायर डील को मंजूरी दे दी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम रविवार, यानी कल से लागू होगा। इजराइली मंत्रियों ने समझौते के पक्ष में 24-8 मतों से मतदान किया। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने शनिवार सुबह बयान जारी कर कहा कि सरकार ने बंधक वापसी की योजना को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें कि ये डील 3 फेज में पूरी होगी। पहले फेज में हमास इजरायल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही इजरायली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजरायल में न्याय मंत्रालय ने 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें रविवार को रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।

इजरायल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इन लोगों के नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद सदस्य भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला और 251 को बंधक बना लिया था। इसके कुछ घंटे बाद इजराइल सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया था।

तीन चरणों में बंधकों की रिहाई होगी…
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 15 जनवरी को कहा था कि यह डील 19 जनवरी, यानी रविवार से तीन फेज में शुरू होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज: इसका पहला चरण 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलीस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।
दूसरा फेजः

दूसरा चरणः अगर पहले फेज के 16वें दिन,यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा। इजरायल 01 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।

15 महीनों में मारे जा चुके हैं 46 हजार से अधिक लोगः हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर दिया था। इसमें 1,200 लोग मारे गए थे। उसने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से कई की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ रिहा भी कराए जा चुके हैं। गाजा युद्ध में अब तक 46 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

गाजा के पुनर्निर्माण में लग सकते हैं 350 सालः संघर्ष विराम के साथ ही गाजा में वहां के बाशिंदों की वापसी की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। हालांकि, पूरा इलाका तबाह हो चुका है। घर ध्वस्त हो चुके हैं। सड़कों का नामोनिशान मिट चुका है। आवश्यक सुविधाएं बेहाल हैं। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि अगर गतिरोध जारी रहा तो गाजा के पुनर्निर्माण में 350 साल लग सकते हैं। उधर, गाजा संघर्ष विराम पर वार्ता के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों लेबनान पहुंचे हैं।

 

General Desk

Recent Posts

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

4 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

15 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

16 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

1 day ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

1 day ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago