संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा कि केजरीवाल 10 वर्षों तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी छात्रों को यात्रा की सुविधाएँ देने का विचार नहीं किया। अब जबकि सता गंवाने का डर सकता रहा है, तो प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर शहर की मेट्रो में यात्रा करने वाले छात्रों के लिए 50% छूट की मंजूरी देने का आग्रह किया है। केजरीवाल के इस अपील पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सच यह है कि केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा को बंद किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा यह भलीभांति समझते हैं कि उनकी सभी घोषणाएँ खोखली हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले दशक में उनके लिए कुछ भी नहीं किया। उनकी पंजाब सरकार ने भी युवाओं और छात्रों के लिए कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया है।