संवाददाताः संतोष कुमार दुबे
दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को जारी रखने और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही गरीबों को पांच सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर तथा होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-1 को जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर यहां पहले चलायी जा रहीं जन कल्याण की सभी योजनाओं को जारी रखा जाएगी और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। आपको बता दें कि बीजेपी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने संकल्प पत्र को कई खंडों में जारी कर रही है।

इस मौके पर नड्डा ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो महिला समृद्धि योजना के तहत यहां की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे और 06 पोषण किट भी दी जाएंगी। दिल्ली में बिजली, बस और पानी को लेकर मौजूदा सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, वह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हर गर्भवती महिला को मिलेगी 21,000 रुपये की आर्थिक मदद और 06 पोषण किट मुहैया कराये जाएंगे।

स्वास्थ्य योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा, जिसके तहत यहां के लोगों को 05 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया होगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से 05 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा को और जोड़ा जाएगा। इसी तरह प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी और डायरनोस्टिक की भी सुविधा मुफ्त में मुहैया करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के 60 से 70 साल की आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 2500 रुपये और 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को तीन हजार रुपये प्रति महीने पेंशन दी जायेगी।

JP Nadda ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदला है। उन्होंने कहा कि पहले घोषणा पत्र को लोग और पार्टियां भूल जाती थी। अब यह संकल्प है और इसे जमीन पर उतारा जाता है। यह बदलाव है कि सरकार का रिपोर्ट कार्ड मांगा जाता है। बीजेपी जो कहती है वो करती है और जो नहीं कहती है, उसे भी कर दिखाती है।

उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी, गारंटी पूरे होने की गारंटी है। 2014, 2019 लोकसभा में किए गए 95 प्रतिशत वादे पूरे किए गए और शेष पूरे होने वाले हैं।” इस दौरान नड्डा ने अरविंद केजरीवाल और AAP पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना संकट में पूर्वांचलियों को आपदा सरकार ने आनंद बिहार ले जाकर छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा “आज पूर्वांचलियों की हितैषी बनने का नाटक कर रहे हैं। कोरोना संकट के समय मोदी लोगों की सेवा में, टीकाकरण में लगे हुए थे। केजरीवाल लोगों को गुमराह करने, शराब घोटाला करने और शीशमहल का नक्शा बनाने में व्यस्त थे।”
चलिए एक नजर डालते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र पर…

महिला सशक्तिकरणः बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा की तरह महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह देगी। पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया जाएगा। गरीब महिलाओं को पांच सौ में गैस सिलेंडर और होली दीपावाली पर दो निःशुल्क सिलेंडर मिलेंगे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को 21 हजार नकद और न्यूट्रिशन किट दी जाएगी।

स्वास्थ्यः जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा पार्टी आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के 51 लाख लोगों को वंचित रखा है। पहली कैबिनेट में इसे लागू किया जाएगा। इसके साथ दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगी। इस तरह से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा होगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी 10 लाख का स्वास्थ बीमा किया जाएगा।

बुजुर्गों की पेंशनः दिल्ली में 60 से 70 आयु तक के बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दिया जाएगा। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांग, विधवा और वंचित लोगों को भी 2500 से बढ़ाकर 3000 पेंशन।

गरीबों के लिए अटल कैंटीन योजनाः इसके तहत सभी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को पांच रूपये में पौष्टिक भोजन देने का वादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here