Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

साउथ कोरिया में पुलिस ने राष्ट्रपति पद से हटाये गये योल को किया गिरफ्तार, सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस

सियोलः दक्षिण कोरिया में पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रपति पद से हटाए गए यून सुक-योल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि योल पर 03 दिसंबर 2024 को देश में मार्शल लॉ लागू करने के लिए आपराधिक जांच चल रही है।

साउथ कोरिया की संसद ने में मार्शल लॉ (इमरजेंसी) के फैसले को महज तीन घंटे बाद ही पलट दिया था। इसके बाद 14 दिसंबर को संसद में योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटा दिया गया था। महाभियोग पर 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसके लिए योल को कोर्ट में पेश होना था।

योल कल कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसियों की तरफ से उनके खिलाफ आज सुबह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मौके पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के लिए 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यून सुक-योल की सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने पुलिस को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। उनके समर्थक बड़ी संख्या में राष्ट्रपति आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सीढ़ी का इस्तेमाल कर यून सुक-योल के घर में दाखिल हुई।

आपको बता दें कि कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से कल से ही योल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी। रात से ही योल समर्थक प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। पुलिस को सत्ताधारी पार्टी के सांसदों और योल के वकीलों ने भी रोकने की कोशिश की थी।

इससे पहले 3 जनवरी को पुलिस ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। हालांकि, तब पुलिस को राष्ट्रपति के 200 गार्ड्स ने गेट पर ही रोक दिया था। योल के घर के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे थे। करीब 6 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा था।

दक्षिण कोरिया की संसद में कुल 300 सीटें हैं। इस साल की शुरुआत में हुए चुनाव में जनता ने विपक्षी पार्टी DPK को भारी जनादेश दिया था। सत्ताधारी पीपुल पावर को सिर्फ 108 सीटें मिलीं, जबकि विपक्षी पार्टी DPK को 170 सीटें मिलीं। बहुमत में होने की वजह से विपक्षी DPK, राष्ट्रपति सरकार के कामकाज में ज्यादा दखल दे रही थी और वे अपने एजेंडे के मुताबिक काम नहीं कर पा रहे थे।

राष्ट्रपति यून सुक-योल ने 2022 में मामूली अंतर से चुनाव जीता था। इसके बाद से उनकी लोकप्रियता घटती चली गई। उनकी पत्नी के कई विवादों में फंसने की वजह से भी उनकी इमेज पर असर पड़ा। फिलहाल राष्ट्रपति की लोकप्रियता 17% के करीब है, जो कि देश के तमाम राष्ट्रपतियों में सबसे कम है।

यून सुक-योल इन सबसे निपटने के लिए मार्शल लॉ लगा दिया। उन्होंने DPK पर उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

General Desk

Recent Posts

महाकुंभ में स्वास्थ्य व्यवस्थाः देश का पहला AI बेस्ड ICU, रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक

Mahakumbh 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है। महाकुंभ…

6 hours ago

बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, धार्मिक उन्माद फैलाने, पूर्वांचल के गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों का वोट कटवाने को लेकर AAP नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और दिल्ली के…

12 hours ago

दिल्ली और पश्चिम बंगाल की भ्रष्टाचारी सरकारें पीएम आयुष्मान योजना को लागू न कर दे रही हैं जनता को सजाःबीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लागू नहीं किये जाने को लेकर बीजेपी ने AAP, प्रदेश सरकार…

13 hours ago

केजरीवाल का ठीक नहीं लग रहा है स्वास्थ्य, उनकी जांच करवाएं सौरव भारद्वाजः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…

16 hours ago

बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, केजरीवाल और AAP के मंत्री और विधायक हैंः मनोज तिवारी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी सांसद सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा…

16 hours ago